विश्व कप 2019: BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, शंकर और कार्तिक को मिला मौका
BCCI ने 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। विश्व कप के लिए टीम में रिज़र्व विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को मौका मिला है। साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हुई है। पंड्या इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं थे। भारत ने विश्व कप टीम में 3 तेज़ गेंदबाज़, 3 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 7 बल्लेबाज़ों को जगह दी है।
30 मई से शुरू होगा 2019 क्रिकेट विश्व कप
गौरतलब है कि 2019 क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप का अपना पहला मैच साउथैंपटन में खेलेगी।
4 नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं विजय शंकर
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, हमने काफी खिलाड़ियों को चान नंबर की पोज़ीशन पर मौका दिया। हमने रायडू को काफी मौके दिए, इस बीच चर्चा थी कि विजय शंकर चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे।" आगे उन्होंने कहा, "केएल राहुल टॉप में खेल सकते हैं। हमने देखा कि कार्तिक दबाव में मैच फिनिश कर सकते हैं, यह उनके फेवर में रहा।"
रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के ज़िम्मे होगा टॉप ऑर्डर
BCCI ने विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ केएल राहुल को रिज़र्व ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया है। साथ ही एम एस धोनी के साथ रिज़र्व विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को भी विश्व कप टीम में जगह मिली है। हालांकि, कार्तिक चार नंबर पर बतौर बल्लेबाज़ भी खेल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले केदार जाधव को भी टीम में जगह मिली है।
इंग्लैंड में धमाल मचा सकती है 'कुलचा' की जोड़ी
BCCI ने इंग्लैंड की कंडीशंस को देखते हुए 'कुलचा' यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को विश्व कप टीम में जगह दी है। ये दोनों गेंदबाज़ एक साथ वनडे क्रिकेट में काफी घातक साबित हो सकते हैं। ये दोनों गेंदबाज़ एक साथ वनडे क्रिकेट में लगभग 30 मैचों में 90 से ज़्यादा विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हुई है। पंड्या इंग्लैंड में काफी कारगार साबित हो सकते हैं।
इन तेज़ गेंदबाज़ों को मिली विश्व कप टीम में जगह
विश्व कप के समय इंग्लैंड के मौसम और कंडीशंस को देखते हुए BCCI ने 3 तेज़ गेंदबाज़ और 2 ऑलराउंडर को विश्व कप टीम में जगह दी है। भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के ज़िम्मे ते़ज़ गेंदबाज़ी रहेगी। कप्तान कोहली कंडीशंस को देखते हुए हार्दिक पंड्या के साथ तीन तेज़ गेंदबाज़ों को अंतिम 11 में जगह दे सकते हैं। इस साल 10 वनडे मैचों में भुवनेश्वर 19 और शमी 11 वनडे मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं।
खलील अहमद, ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को नहीं मिली जगह
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तक लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री की पहली पसंद थे, लेकिन प्रदर्शन में गिरावट के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। साथ ही ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को भी टीम में जगह नहीं मिली। इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। रायडू ने इस साल 10 वनडे मैचों में 30.87 की औसत से 247 रन बनाए हैं।
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
15 सदस्यीय भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक (रिज़र्व विकेटकीपर)।
ICC 2019 विश्व कप में भारत के मैच, तारीख और जगह
5 जून: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (साउथैंपटन)। 9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (द ओवल)। 13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड (नॉटिंघम)। 16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर)। 22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन)। 27 जून: भारत बनाम वेस्टइंडीज (मैनचेस्टर)। 30 जून: इंग्लैंड बनाम भारत (बर्मिंघम)। 2 जुलाई: भारत बनाम बांग्लादेश (बर्मिंघम)। 6 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका (लीड्स)।