IPL 2019: ये पांच विकेटकीपर बल्लेबाज़ अकेले दम पर अपनी टीम को जिता सकते हैं खिताब
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23, मार्च 2019 से होगा। इस लीग की लोकप्रियता को देख आज दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं। IPL के इतिहास पर नज़र डाले तो पता चलेगा कि इस लीग का खिताब हासिल करने के लिए टीम में बेहतरीन बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के साथ-साथ शानदार विकेटकीपर का होना भी ज़रूरी है। आज हम आपको बताते हैं IPL 2019 के पांच सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज़।
राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर
IPL 2018 में जोस बटलर की शानदार बल्लेबाज़ी के कारण ही राजस्थान रॉयल्स प्ल ऑफ में जगह बना पाई थी। बटलर पहले राजस्थान के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और रन बनाने में फेल हो रहे थे, लेकिन जैसे ही टीम ने पारी की शुरूआत करने का मैका दिया, उन्होंने रनों का अंबार खड़ा कर दिया। IPL के पिछले सीज़न में बटलर ने 13 मैचों में 54.80 की औसत से 548 रन बनाएं थे।
कोलकाता के दिनेश कार्तिक
IPL के इतिहास में दिनेश कार्तिक निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं। दिनेश कार्तिक के विकेट के पीछे और बल्लेबाज़ी के उनुभव को देखते हुए IPL 2018 में कोलकाता ने उन्हें टीम का नेतृत्व करने की ज़िम्मेदारी सौंपी। IPL के पिछले सीज़न में कार्तिक ने मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 16 मैचों में 49.80 की औसत से 498 रन बनाएं थे। IPL 2019 में एक बार फिर कार्तिक अपनी टीम के मुख्य बल्लेबाज़ होंगे।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो के लिए बीता साल बेहद शानदार रहा है। साल 2018 में बेयरस्टो ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज़ी की है। बेयरस्टो के इसी प्रदर्शन को देखते हुए IPL 2019 की नीलामी में हैदराबाद ने उन्हें Rs. 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा है। इंग्लैंड के लिए 2011 में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बेयरस्टो IPL 2019 में अपने IPL करियर का आगाज़ करेंगे।
दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत
2018 में टी-20 क्रिकेट में 41.68 की औसत से 1,209 रन बनाने वाले ऋषभ पंत IPL के 12वें सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। IPL के पिछले सीज़न में 173.60 के स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाने वाले पंत IPL के इस सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं। सैयद मुशताक अली ट्राफी (2018) में 32 गेंदों में बनाया गया पंत का शतक कौन भूल सकता है।
चेन्नई के एम एस धोनी
दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों से एक धोनी अपनी बल्लेबाज़ी से किसी भी गेंदबाज़ की धज्जियां उधेड़ सकते हैं। धोनी के लिए IPL का पिछला सीज़न पिछले चार साल की तुलना में सबसे शानदार रहा था। बैंगलोर के खिलाफ खेली गई उनकी नाबाद 79 रनों की पारी को भला कौन भूल सकता है। उस मैच को धोनी ने अकेले दम पर जिताया था। IPL 2018 में धोनी ने 16 मैचों में 75.83 की औसत से 455 रन बनाएं थे।