कोरोना से जंग में साथ आए बॉलीवुड सितारे, देखिए नया गाना 'मुस्कुराएगा इंडिया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए 21 दिन के लॉकडाउन को आज 13वां दिन है। ऐसे में फिल्मी सितारे अब भी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान वह सोशल मीडिया के जरिए अपने कुछ वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए बॉलीवुड सितारे इस जंग में सुर मिलाते नजर आए। इन्होंने मिलकर एक गाने के जरिए आम लोगों को उम्मीद देने की कोशिश की है।
गाने में नजर आए ये सितारे
गौरतलब है कि इस गाने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे एक साथ पर्दे पर नजर आए हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, टाइगर श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुराना, जैकी भगनानी, शिखर धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, राजकुमार राव और अनन्या पांडे इस विशेष एंथम सॉन्ग के जरिए लोगों में सकारात्मकता फैलाते नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने दिखाई उम्मीद की किरण
अपने इस गाने को लेकर अक्षय कुमार का कहना है, "इस समय हमारे सिर पर मुश्किलों के काले बादल छाए हुए हैं। लोगों की जिंदगी जैसे एक ही जगह पर थम सी गई है। ऐसे में हमारा यह गाना लोगों को इस बात का एहसास कराएगा कि सब कुछ जल्द ही सामान्य हो जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "हम सभी को कोविड-19 के खिलाफ एकजुट होकर डटे रहना होगा और तब मुस्कुराएगा इंडिया।"
इस तरह तैयार हुआ पूरा गाना
इस गाने को बॉलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल 'जे जस्ट म्यूजिक' द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इसे विशाल मिश्रा ने अपनी जादुई आवाज से सजाया है, जबकि इसके बोल कौशल किशोर द्वारा लिखे गए हैं। इस गाने में देश के प्रति भावना पैदा करने वाला संदेश दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह गाना घर बैठे लोगों के दिलों को जरूर छुएगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे पसंद करेंगे।
गाने से होने वाली कमाई से जरूरतमंद लोगों की होगी मदद
गाने को लेकर जैकी भगनानी का कहना है कि यह गाना संकट की इस घड़ी में भारतीयों के चेहरों पर मुस्कान लाएगा। उन्होंने कहा, "मैंने और अक्षय ने महसूस किया कि यह गाना इस मुश्किल समय में एक उम्मीद कायम करेगा। यहीं से हमें इस गाने को बनाने का विचार आया। इस गाने से होने वाली कमाई कोरोना से लड़ने वाले केंद्र और राज्य सरकार के समर्थन में इस्तेमाल होगी। यह गाना 1.3 करोड़ भारतीयों को हमारा ट्रिब्यूट है।"
कोरोना वायरस पर फिल्म भी बनेगी
इस गाने के अलावा बॉलीवुड के कई निर्माता-निर्देशक कोरोना वायरस के विषय पर फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। वह इसके नामों का भी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। जल्द ही 'कोरोना प्यार है' और 'डेडली कोरोना' के नाम से फिल्में बनने वाली हैं। जल्द ही इनकी शूटिंग शुरु की जाएगी। इसके अलावा हाल ही में खबर आई है थी कि दक्षिण भारतीय निर्देशक प्रशांथ वर्मा भी कोरोना वायरस पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं।