
कोरोना वायरस: 15 वर्षीय भारतीय गोल्फर का सराहनीय कदम, अपनी ट्रॉफियां बेचकर किया दान
क्या है खबर?
खेल की दुनिया से अब तक तो कई लोगों ने दान किया है, लेकिन एक युवा खिलाड़ी का दान सबसे ज़्यादा चर्चा में है।
दरअसल, भारत के 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटी ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए बड़ा दिल दिखाया है।
भाटी ने कोरोना से लड़ाई के लिए पीएम केयर फंड में चार लाख तीस हजार रूपये जमा किए हैं।
बता दें कि अर्जुन ने यह राशि गोल्फ में जीते अपने सभी खिताबों को बेचकर इकट्ठा की है।
जानकारी
ट्विटर पर अर्जुन ने दी जानकारी
अर्जुन ने ट्विटर पर दो फोटो पोस्ट की जिसमें एक पीएम केयर फंड में जमा किए पैसों की स्क्रीनशॉट है तो वहीं दूसरे में वह अपनी ट्रॉफियों के साथ दिख रहे हैं।
उन्होंने लिखा कि पिछले आठ सालों में उन्होंने देश-विदेश नें जो 102 ट्रॉफियां जीती थीं उन्हें बेचकर चार लाख 30 हजार रूपये दान किए हैं।
इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा कि उनकी दादी ने रोते हुए उन्हें वास्तव में अर्जुन बताया।
ट्विटर पोस्ट
अर्जुन भाटी ने दिया दान
आपको🙏 8 साल में जो देश,विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रोफ़ी देश संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दी,उनसे आए हुए कुल-4,30,000-Rs आज PM Care Fund में देश की मदद को दिए,ये सुनकर दादी रोई फिर बोली तू सच में अर्जुन है,आज देश के लोग बचने चाहिए ट्रोफ़ी तो🏆फिर आ जाएँगी,@narendramodi 🇮🇳 pic.twitter.com/wmoJtyObzi
— Arjun Bhati - 🇮🇳 (@arjunbhatigolf) April 7, 2020
बयान
अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बेची हैं ट्रॉफियां- भाटी
भाटी ने बताया कि उन्होंने ये सारी ट्रॉफियां अपने रिश्तेदारों और पैरेंट्स के दोस्तों को बेची हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अभी सारी ट्रॉफियां उनके घर में ही हैं और लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह उन्हें भेजेंगे।
उन्होंने आगे बताया, "मैं इस लड़ाई में योदगान देना चाहता था। मेरे पास खुद की कोई कमाई नहीं हैं तो मैंने अपनी ट्रॉफियां बेचने का निर्णय लिया। ट्रॉफियां तो बाद में भी जीती जा सकती हैं।"
परिचय
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं भाटी
7 सितंबर, 2004 को जन्में अर्जुन उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं।
उन्होंने 2019 में FCG कालावे जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप जीती थी, जिसमें 40 देशों के 637 गोल्फर्स ने हिस्सा लिया था।
वह भारतीय गोल्फ इतिहास के उभरते हुए गोल्फ चैंपियन हैं और उन्होंने 2018 में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप जीती थी।
उन्होंने तमाम गोल्फ प्रतियोगिताओं में कई खिताब अपने नाम किए हैं।
क्रिकेटर्स का दान
क्रिकेटर्स ने भी दिया है दान
भारतीय क्रिकेटर्स ने इस लड़ाई में अपना-अपना योगदान दिया है। रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 90 लाख रूपये का दान दिया है।
सुनील गावस्कर ने 59 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख और सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रूपये का दान किया है।
इरफान और युसुफ पठान लगातार जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने का सामान दे रहे हैं।
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी 50 लाख रूपये के चावल गरीबों में बांट चुके हैं।
भारतीय एथलीट्स
भारतीय एथलीट्स ने भी दिया है अपना योगदान
पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी छह महीने की सैलरी हरियाणा सरकार को दान कर दी है तो वहीं हिमा दास ने असम सरकार को अपनी एक महीने की सैलरी दान की है।
जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने तीन लाख रूपये तो वहीं ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने 10 लाख रूपये का दान दिया है।
युवा शूटर मनु भाकर ने भी एक लाख रूपये का दान दिया है।