लॉकडाउन: मुंबई के लड़के ने दिल्ली की लड़की से वीडियो कॉल के जरिए रचाई शादी
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले की वजह से 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में जहां शादियां रद्द हो रही हैं, वहीं कुछ लोग शादी करने के लिए इतने बैचेन है कि वीडियो कॉल के जरिए शादी कर रहे हैं। दरअसल, मुंबई में एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़के ने वीडियो कॉल के जरिए दिल्ली में रह रही अपनी गर्लफ्रेंड से पूरे धमाल के साथ शादी की। आगे पढ़ें।
पहले से तय थी शादी, लॉकडाउन के कारण बदलना पड़ा प्रोग्राम
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शादी मुंबई के 29 वर्षीय मर्चेंट नेवी ऑफिसर प्रीत सिंह और दिल्ली की नीत कौर की थी, जो लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस साल की 4 अप्रैल को प्रीत और नीत की शादी होनी थी और लिए उनके परिवार ने शादी की सभी तैयारियां कर ली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से प्रोग्राम बदलना पड़ा और दोनों की शादी वीडियो कॉल के जरिए करवाई।
वर्चुअल शादी में शामिल हुए सभी मेहमान और दोस्त
वीडियो कॉल के जरिए हुई इस शादी में दुल्हन और दूल्हे के परिवार के सभी लोग और दोस्त शामिल हुए। इतना ही नहीं, मेहमानों ने दूल्हा-दुल्हन के लिए डांस भी किया और अलग-अलग जगहों से वीडियो कॉल के लिए जुड़े लोगों ने नए जोड़े को शुभकामनाएं दी और मुंह भी मीठा किया। बता दें कि प्रीत और नीत की इस शादी के लिए मेहमान बिल्कुल ऐसे तैयार हुए थे, जैसे वह सामान्य शादी के लिए होने वाले थे।
कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य होते ही एक बड़ा उत्सव आयोजित करेंगे- प्रीत
अपनी वर्चुअल शादी के बारे में प्रीत का कहना है कि सबसे कठिन उनके लिए यह है कि वह शादी के बाद भी नीत के साथ नहीं रह सकते हैं, लेकिन उनके लिए यह काफी है कि वाहे गुरू और सभी परिवारवालों के आशिर्वाद के साथ वह अपनी पसंद की लड़की से शादी कर चुके हैं। प्रीत ने आगे रहा कि जब कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य हो जाएगी, तब वह एक बड़ा उत्सव मनाएंगे।
लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा था जोड़ा
प्रीत और नीत की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों की बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने एक साथ जिंदगी बीताने का फैसला किया।
इस तरह के पहले भी कई मामले आए सामने
यह पहली बार नहीं जब किसी जोड़े ने वीडियो कॉल के जरिए शादी की है, इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद के निवासी मोहम्मद मिन्हाजुद ने बीड की रहने वाली लड़की के साथ वीडियो कॉल के जरिए निकाह किया था। इसके अलावा, बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली सादिया नसरीन (दुल्हन) का वीडियो कॉल निकाह उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के रहने वाले दानिश रजा (दूल्हा) से हो चुका है। वहीं, हरियाणा से भी इसी तरह का मामला सामने आया था।