स्टीव स्मिथ का शानदार दोहरा शतक, एक ही पारी में बना डाले कई रिकार्ड्स
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज 2019 के चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक और बेहतरीन पारी खेली है। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट शतकों के मामले में पीछे छोड़ने वाले स्मिथ का यह इस सीरीज का तीसरा शतक है। इस पारी में अब तक स्मिथ द्वारा तोड़े गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर।
सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एक्टिव प्लेयर बने स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने शतक लगातार ऑस्ट्रेलियाई फैंस को खुशी मनाने का मौका दिया और इसी क्रम में वह विराट कोहली से आगे भी निकल गए। टेस्ट क्रिकेट में वर्तमान समय में खेल रहे क्रिकेटर्स की लिस्ट में स्मिथ के नाम सबसे ज़्यादा शतक हो गए हैं। 26वां शतक लगा चुके स्मिथ ने कोहली (25) को पीछे छोड़ दिया है। केन विलियमसन (20) तीसरे और जो रूट (16) चौथे स्थान पर मौजूद हैं।
एशेज में तीसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने स्मिथ
एशेज में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन (19) के नाम दर्ज है और यह स्मिथ की पहुंच से काफी दूर है। हालांकि, स्मिथ एशेज में तीसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ अब तक एशेज में 11 शतक लगा चुके हैं और वह जैक हॉब्स (12) की बराबरी करने के काफी करीब पहुंच चुके हैं।
दूसरे सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ
सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ब्रेडमैन (69) के नाम है। हालांकि, स्मिथ 121 पारियों में 26वां शतक लगाकर दूसरे सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक के मामले में स्मिथ ने की सचिन की बराबरी
स्मिथ ने एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक लगाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ 11 शतक लगाकर स्मिथ संयुक्त रूप से एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रेडमैन ने सबसे ज़्यादा 19 शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं।
दूसरे सबसे तेज 11 एशेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ
एशेज में दूसरे सबसे तेज 11 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनकर स्मिथ ने एक और बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है। ब्रेडमैन ने 39 पारियों में यह कारनामा करते हुए रिकॉर्ड बनाया था और स्मिथ ने 45 पारियों में 11 एशेज शतक पूरे किए हैं। तीसरे नंबर पर जैक हॉब्स मौजूद हैं जिन्होंने 53 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था।
4 पारियों में ही 2019 में सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने 1 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और मात्र 4 पारियों में ही वह इस साल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। एशेज की 4 पारियों में स्मिथ ने 147.25 की अदभुत औसत के साथ 589 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 1 नाइंटीज का स्कोर शामिल है। स्मिथ के बाद बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने इस साल 13 पारियों में 513 रन बनाए हैं।