#Opinion: इन वजहों से राजस्थान नहीं जीत सकती IPL 2019 का खिताब
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23 मार्च, 2019 से होगा। पहले इस लीग की दुबई या दक्षिण अफ्रीका में होने की खबरें थी, लेकिन बीते मंगलवार को BCCI ने स्पष्ट कर दिया कि IPL 2019 का आयोजन भारत में ही होगा। IPL के पहले सीज़न का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स आज इस लीग की कमज़ोर टीमों में गिनी जाती है। आइये आपको बताते हैं, क्यों राजस्थान इस खिताब की दावेदार नहीं है।
एक बार फिर राजस्थान संतुलित टीम बनाने में हुआ फेल
राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा टीम और उसकी पहले सीज़न की टीम की तुलना करें तो आसानी से देखा जा सकता है कि मौजूदा टीम में अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों की कमी है। इसके साथ ही टीम प्रबंधन एक बार फिर भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर एक संतुलित टीम बनाने में फेल रहा है। IPL 2019 की नीलामी में राजस्थान ने 9 खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसमें कोई भी खिलाड़ी अपनी मौजूदा राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं है।
विश्व कप के चलते वापस लौट सकते हैं कई खिलाड़ी
IPL के 12वें सीज़न के लिए राजस्थान रॉयल्स ने जो टीम बनाई है, उसमें कई ऐसे खिलाड़ी है जो 2019 विश्व कप के चलते अप्रैल के आखिरी में अपने देश वापस लौट सकते हैं। इस टीम के मुख्य खिलाड़ी बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और जोस बटलर विश्व कप के चलते इस लीग को बीच में ही छोड़ के जा सकते हैं। इनके बैक-अप के रूप में टीम के पास विदेशी खिलाड़ी नहीं हैं।
मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ियों की कमी
IPL 2019 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम में मौजूदा भारतीय टी-20 टीम का कोई खिलाड़ी नहीं है। इसके साथ ही राजस्थान की पूरी टीम में ऐसा कोई गेंदबाज़ भी नहीं है जिसने 10 से ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हो। इस टीम में बल्लेबाज़ी का दारोमदार उन युवा खिलाड़ियों पर है जिन पर खुद को साबित कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का दबाव होगा। वहीं टीम के संभावित कप्तान रहाणे भी भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।
अनुभवी गेंदबाज़ों की कमी
IPL के 12वें सीज़न के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम में अनुभवी गेंदबाज़ों का न होना टीम की सबसे कमज़ोर कड़ी है। इस टीम में स्पिन और तेज़ दोनों विभागों में अनुभवी गेंदबाज़ों की कमी है। IPL के इतिहास पर नज़र डाले तो इस खिताब को जीतने के लिए किसी भी टीम में अच्छे और अनुभवी गेंदबाज़ों का होना ज़रूरी है। राजस्थान की मौजूदा टीम में स्पिन और तेज़ दोनों विभागों में कोई भी बड़ा या अनुभवी गेंदबाज़ नहीं है।
राजस्थान की पूरी टीम
राजस्थान के भारतीय खिलाड़ी- कृष्णप्पा गौतम, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिरला, एस मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिनी, राहुल त्रिपाठी, वरूण आरोन, मनन वोहरा, शुभम रांजने, शशांक सिंह, रियान प्रयाग, धवल कुलकर्णी और महिपाल लोमरोर। राजस्थान के विदेशी खिलाड़ी- बेन स्टोक्स, ओशेन थॉमस, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्कर, ऐशटन टर्नर और लियाम लिविंग्सटोन।