
IPL 2025: बारिश की भेंट चढ़ा SRH बनाम DC का मैच, देखिए पहली पारी के मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
इसके साथ ही SRH की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
हैदराबाद में हुए मैच में DC ने पहले खेलते हुए 133/7 का स्कोर बनाया। पहली पारी के ठीक बाद जोरदार बारिश हुई और मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
आइए पहली पारी के मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
कमिंस
कमिंस ने शुरुआती 3 ओवर में लिए 3 विकेट
पैट कमिंस ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर करुण नायर (0) का विकेट लिया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर फाफ डु प्लेसिस का विकेट चटकाया।
अच्छी लय में नजर आ रहे कमिंस (3) ने पावरप्ले के दौरान ही अपना लगातार तीसरा ओवर किया और उसकी पहली ही गेंद पर अभिषेक पोरेल (8) को पवेलियन की राह दिखाई।
SRH के कप्तान ने अपने 4 ओवर में 19 रन देते हुए ये 3 सफलताएं हासिल की।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Wickets ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2025
Catch ✅
Captaincy ✅
Pat Cummins is producing a perfect performance for #SRH in an important clash against #DC 🔥
Updates ▶ https://t.co/1MkIwk4VNE#TATAIPL | #SRHvDC | @SunRisers | @patcummins30 pic.twitter.com/SbACH0yVcJ
रन आउट
रन आउट हुए विप्रज निगम
DC ने जब 29 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया, तब विप्रज क्रीज पर आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभालने का प्रयास किया। वह 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए।
टिककर बल्लेबाजी कर रहे विप्रज दुर्भाग्यशाली रहे और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ गलत तालमेल के बीच रन आउट हो गए।
विप्रज ने अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
ट्विटर पोस्ट
देखिए रन आउट का वीडियो
When the batters tell each other "Idhar chala, mein udhar chala" 🫣
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 5, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/bgzzyyahDZ#IPLRace2Playoffs 👉 #SRHvDC | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/qc3f3uwP5v
आशुतोष
आशुतोष ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
DC ने जब 62 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया तब आशुतोष शर्मा क्रीज पर आए।
उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 26 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
उन्होंने इस पारी की मदद से DC का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की।
ट्विटर पोस्ट
देखिए आशुतोष के छक्के
SMACKED...and again! 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2025
Ashutosh Sharma adding the much-needed fire to #DC's innings 💪
Updates ▶ https://t.co/1MkIwk4VNE#TATAIPL | #SRHvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/sMA3ZLKotz
ट्विटर पोस्ट
आखिरकार बेनतीजा रहा मैच
🚨 News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2025
Match 55 between @SunRisers and @DelhiCapitals has been called off due to wet outfield.
Both teams share a point each.
Scorecard ▶ https://t.co/1MkIwk4VNE
#TATAIPL | #SRHvDC pic.twitter.com/VnVZWjsjGJ