
IPL 2025: बारिश की भेंट चढ़ा मैच, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई SRH
क्या है खबर?
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 55वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
इसके साथ ही SRH की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
हैदराबाद में हुए मैच में DC ने पहले खेलते हुए 133/7 का स्कोर बनाया। पहली पारी के ठीक बाद जोरदार बारिश हुई और मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
आइए मैच के बारे में जानते हैं।
बल्लेबाजी
ऐसी रही DC की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले खेलते हुए सिर्फ 29 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए। इस बीच करुण नायर (0), फाफ डु प्लेसिस (3), अक्षर पटेल (6) और अभिषेक पोरेल (8) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
केएल राहुल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए
संकट की घड़ी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 36 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी खेली। वहीं, आशुतोष शर्मा ने 26 गेंदों में 41 रन बनाए।
गेंदबाजी
पैट कमिंस ने की घातक गेंदबाजी
कमिंस ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर नायर (0) का विकेट लिया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर प्लेसिस का विकेट चटकाया।
अच्छी लय में नजर आ रहे कमिंस (3) ने पावरप्ले के दौरान ही अपना लगातार तीसरा ओवर किया और उसकी पहली ही गेंद पर पोरेल (8) को पवेलियन की राह दिखाई।
SRH के कप्तान ने अपने 4 ओवर में 19 रन देते हुए ये 3 सफलताएं हासिल की।
अंक तालिका
ऐसी है अंक तालिका में टीमों की स्थिति
इस बारिश के चलते मैच के बेनतीजा होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले।
SRH की टीम अब 11 मैचों के बाद 7 अंको के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर मौजूद है।
पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम अब प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।
वहीं, DC की टीम 13 अंको के साथ 5वें पायदान पर मौजूद है।
RCB की टीम 16 अंको के साथ शीर्ष पर है।