
IPL इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल करने वाली टीमों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा दिया।
मैच में PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245/6 का स्कोर बनाया था। जवाब ने SRH ने 18.3 ओवर में 246 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह IPL इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य का पीछा है।
आइए IPL में सफलतापूर्वक हासिल किए गए सबसे बड़े लक्ष्यों के बारे में जानते हैं।
#1
IPL 2024 में PBKS ने हासिल किया था 262 रन का लक्ष्य
सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने के मामले में PBKS की टीम पहले नंबर पर है। उसने IPL 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 262 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिलिप सॉल्ट (75) और सुनील नरेन (71) की पारियों के दम पर 261/6 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में PBKS ने जॉनी बेयरस्टो (108*) की पारी से 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।
#2
IPL 2025 में SRH ने हासिल किया 246 रन का लक्ष्य
इस सूची में SRH की टीम दूसरे पायदान पर आ गई है। IPL 2024 के 27वें मैच में PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (82) और प्रभसिमरन सिंह (42) की पारियों से 245/6 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में SRH ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (141) के शतक और ट्रेविस हेड (66) के तूफानी अर्धशतक के दम पर 18.3 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।
#3
IPL 2020 और 2024 में RR ने हासिल किया 224 रन का लक्ष्य
इस सूची में तीसरे और चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) है। उसने IPL 2020 के 9वें मैच में PBKS से मिले 224 रन के लक्ष्य को संजू सैमसन (85) की पारी की बदौलत 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाकर हासिल किया था।
IPL 2024 के 31वें मैच में उसने KKR से मिले 224 रन के लक्ष्य को जोस बटलर (107*) के शतक से आखिरी गेंद पर हासिल कर 2 विकेट से जीत दर्ज की थी।
#4
IPL 2021 में MI ने हासिल किया था 219 रन का लक्ष्य
इस सूची में 5वें नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) की टीम है। IPL 2021 के 27वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायडू (72*) और मोइन अली (58) की दमदार पारियों की बदौलत 218/4 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में MI ने किरोन पोलार्ड (87*) और क्विंटन डिकॉक (38) की पारियों की मदद से आखिरी गेंद पर 219 रन बनाते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली।