
IPL 2025: DC और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली DC ने अब तक 5 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि RR ने 6 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है। वह जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों के बीच लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
IPL में अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है।
दोनों टीमें 29 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 15 मुकाबले RR ने अपने नाम किए हैं। वहीं, DC ने 14 मैच जीते हैं।
IPL 2024 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे। RR ने DC के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 222 रन बनाया है।
वहीं, DC ने RR के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 60 रन बनाया है।
प्रदर्शन
DC के प्रमुख खिलाड़ियों का RR के खिलाफ प्रदर्शन
DC की मौजूदा टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने RR के विरुद्ध 16 मैचों में 50.93 की औसत और 132.53 की स्ट्राइक रेट से 713 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक जड़े हैं।
फाफ डु प्लेसिस ने 17 पारियों में 32.35 की औसत और 131.58 की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में DC के कप्तान अक्षर पटेल ने RR के विरुद्ध 7.27 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
RR के प्रमुख खिलाड़ियों का DC के खिलाफ प्रदर्शन
RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक DC के खिलाफ 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21.17 की औसत और 128.28 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
संजू सैमसन ने DC के खिलाफ 16 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 387 रन बनाए हैं।
इसी तरह तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस टीम के खिलाफ 15.00 की औसत के साथ 7 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
स्टेडियम
अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
DC ने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 83 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 36 मैच में जीत और 45 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर DC का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन रहा है।
दूसरी तरफ RR ने इस मैदान पर 12 में से 5 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है। RR का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 220 रन का रहा है।