LOADING...
IPL 2025: DC ने सुपर ओवर में RR को हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
स्टार्क ने की उम्दा गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: DC ने सुपर ओवर में RR को हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 16, 2025
11:58 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की। मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 188/5 का स्कोर बनाया। जवाब में RR भी पूरे ओवर खेलने के बाद 188/4 का स्कोर ही बना सकी। आखिर में सुपर ओवर के जरिए मैच का परिणाम निकला। मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

कैच 

हेटमायर ने पकड़ा राहुल का शानदार कैच

DC से नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए केएल राहुल ने 32 गेंदों में 2 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। वह जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। शिमरोन हेटमायर ने राहुल का शानदार कैच पकड़ा। बता दें कि आर्चर ने IPL में पहली बार राहुल का विकेट लेने में सफलता हासिल की है।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

अक्षर

अक्षर पटेल ने खेली उपयोगी पारी

DC ने जब 105 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया, तब अक्षर पटेल क्रीज पर आए। अक्षर ने पारी का 16वां ओवर करने आए हसरंगा के खिलाफ 2 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने अगले ओवर में तीक्षणा के विरुद्ध भी 2 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए टीम को अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया। वह 17वें ओवर के दौरान ही तीक्षणा की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 14 गेंदों में 34 रन बनाए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

जायसवाल 

जायसवाल ने लगाया अर्धशतक

जायसवाल ने पारी का दूसरा ओवर करने आए मुकेश कुमार के खिलाफ बेहतरीन छक्का लगाया। इसके बाद अगले ओवर में मिचेल स्टार्क के विरुद्ध उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने इस सीजन का तीसरा और अपने IPL करियर का 12वां अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। वह 37 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

लेखा-जोखा 

इस तरह का रहा सुपर ओवर 

RR को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की दरकार थी। मिचेल स्टार्क ने जुरेल व हेटमायर के सामने सिर्फ 8 रन दिए। इसके बाद स्टार्क के ही सुपर ओवर में RR ने 11 रन बनाए। RR से संदीप शर्मा सुपर ओवर करने आए। उनके सामने केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 4 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल किया। राहुल ने 3 गेंदों में नाबाद 7 रन और स्टब्स ने 1 गेंद में नाबाद 6 रन बनाए।

ट्विटर पोस्ट

स्टब्स ने छक्का लगाकर दिलाई जीत