
IPL 2025: DC बनाम RR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 16 अप्रैल को होगा।
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली DC फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि संजू सैमसन के नेतृत्व वाली RR की टीम 8वें पायदान पर है।
अब ये दोनों मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। तेज आउटफील्ड और छोटी सीमाएं बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने की प्रेरित करती हैं।
इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। ऐसे में उन्हें विकेट निकालने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं।
स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है।
इस स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो काफी कठोर और सपाट है।
जानकारी
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
एक्यूवेदर के मुताबिक, 16 अप्रैल को दिल्ली में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत रात 7:30 बजे होगी। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।
आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 90 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 46 मैच जीते हैं।
हाउस्टेट के मुताबिक, यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है।
यहां उच्चतम स्कोर SRH (266/7 बनाम DC, 2024) और न्यूनतम DC (83, बनाम CSK, 2013) के नाम दर्ज है।
यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल (128 बनाम DC, 2012) ने खेली थी।
प्रदर्शन
इस स्टेडियम में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
DC ने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में 83 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 36 मैच में जीत और 45 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।
इस मैदान पर DC का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन रहा है।
दूसरी तरफ RR ने इस मैदान पर 12 में से 5 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है।
RR का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 220 रन का रहा है।