
IPL इतिहास में सर्वाधिक बार 200+ रन के स्कोर का बचाव करने वाली टीमों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हरा दिया।
MI से मिले 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए DC की टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई।
इसके साथ ही MI का 200+ रन के स्कोर का सफल बचाव करने का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रह गया।
आइए IPL में सर्वाधिक बार 200+ रन का बचाव करने वाली टीमें जानते हैं।
#1
CSK ने 21 बार किया है 200+ रन के स्कोर का सफल बचाव
इस सूची में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) पहले पायदान पर है। उसने IPL इतिहास में 21 बार 200+ रन के स्कोर का सफल बचाव किया है।
टीम ने विरोधी टीमों को 26 बार 200+ रन का लक्ष्य दिया है। इसमें से 21 मैचों में टीम को जीत और 5 में हार मिली है।
CSK के खिलाफ 200+ रन का लक्ष्य हासिल करने वाली टीमों में MI, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) शामिल हैं।
#2
RCB ने 19 बार किया है 200+ रन के स्कोर का सफल बचाव
इस सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम दूसरे नंबर पर है। उसने 19 बार 200+ रन के स्कोर का बचाव किया है।
इस टीम ने IPL में विरोधी टीमों को 24 बार 200 से अधिक रन का लक्ष्य दिया है। इसमें से 19 मैचों में टीम को जीत और 5 में हार मिली है।
RCB के खिलाफ 200+ रन का लक्ष्य हासिल करने वाली टीमों में LSG, CSK, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और PBKS की टीमें शामिल हैं।
#3
MI ने 15 बार किया है 200+ रन के स्कोर का सफल बचाव
इस सूची में MI दूसरे पायदान पर है, लेकिन प्रतिशत के मामले में वह शीर्ष पर है।
MI ने IPL में 15 बार 200+ रन के स्कोर का बचाव किया है। इस टीम ने IPL इतिहास में विरोधी टीमों को 15 बार 200 से अधिक रन का लक्ष्य दिया है।
ऐसे में उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 या उससे अधिक का स्कोर खड़ा करने के बाद कभी भी हार नहीं झेली है। यह अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है।
#4
SRH ने 15 बार किया है 200+ रन के स्कोर का सफल बचाव
इस सूची में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम चौथे पायदान पर है। उसने IPL इतिहास में 15 बार 200+ रन के स्कोर का सफल बचाव किया है।
इस टीम ने IPL में विरोधी टीमों को 17 बार 200 से अधिक रन का लक्ष्य दिया है। इसमें से 15 मैचों में टीम को जीत और 2 में हार मिली है।
SRH के खिलाफ 200+ रन का लक्ष्य हासिल करने वाली टीमों में PBKS और MI की टीमें शामिल हैं।