Page Loader
IPL 2025: PBKS ने MI को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
रोचक रहा मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: PBKS ने MI को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

May 26, 2025
11:28 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हराते हुए अपनी नौवीं जीत दर्ज की। सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुए मैच में MI ने पहले खेलते हुए 184/7 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS ने लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ ही PBKS ने पहले क्वालीफायर में स्थान सुनिश्चित किया। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

कैच 

नेहाल वढेरा ने रोहित शर्मा का शानदार कैच पकड़ा 

MI के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 21 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। पारी की शुरुआत करने आए रोहित, विपक्षी स्पिनर हरप्रीत बरार की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। दरअसल, पारी के 10वें ओवर के दौरान लांग ऑन में फील्डिंग कर रहे नेहाल वढेरा ने रोहित का बेहतरीन कैच पकड़ा।

ट्विटर पोस्ट

देखिए कैच 

सूर्यकुमार 

सूर्यकुमार ने इस सीजन का अपना 5वां अर्धशतक लगाया 

सूर्यकुमार ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मौजूदा सीजन में 5वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने रोहित के साथ 42 और कप्तान हार्दिक पांड्या (26) के साथ भी 44 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने अपना अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। वह अपनी पारी में 49 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी का अंत अर्शदीप सिंह ने किया।

ट्विटर पोस्ट

अर्धशतक लगाकर खुशी मनाते हुए सूर्यकुमार

नमन धीर 

नमन धीर ने आखिरी ओवरों में लगाए आकर्षक शॉट

पारी के 17वें ओवर के दौरान नमन धीर क्रीज पर आए। उन्होंने मैच फिनिशर के तौर पर एक बार फिर उपयोगी योगदान दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने MI की पारी का 19वां ओवर करने आए विजयकुमार व्यषक की शुरुआती 2 गेंदों में छक्का लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे धीर का विकेट आखिर में अर्शदीप ने चटकाया।

ट्विटर पोस्ट

देखिए नमन धीर के छक्के 

आर्य 

प्रियांश आर्य ने खेली उम्दा पारी 

PBKS से पारी की शुरुआत करने आए प्रियांश आर्य ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में 2 चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर किए। उन्होंने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 35 गेंदों में 62 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी पारी का अंत MI के बाएं हाथ के स्पिनर सैंटनर ने किया।

ट्विटर पोस्ट

प्रियांश आर्य ने जड़ा अर्धशतक