
IPL 2025: प्रभसिमरन सिंह ने LSG के खिलाफ खेली 91 रन की पारी, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के प्रभसिमरन सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 91 रन की उम्दा पारी खेली।
यह मौजूदा सीजन में उनका लगातार तीसरा और कुल चौथा अर्धशतक रहा।
उनकी पारी की मदद से PBKS ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 236/5 का स्कोर बनाया है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही प्रभसिमरन सिंह की पारी
PBKS से पारी की शुरुआत करने आए प्रभसिमरन ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
उन्होंने पारी के चौथा ओवर करने आए मयंक यादव के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने मयंक के ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाया।
उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (45) के साथ मिलकर 78 रन की उपयोगी साझेदारी भी की।
वह 48 गेंदों में 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
रिकॉर्ड
प्रभसिमरन ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
वह PBKS के तीसरे ऐसे सलामी बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने लगातार 3 पारियों में 50+ स्कोर किए। उनके अलावा क्रिस गेल (2018) और केएल राहुल ऐसा कर चुके हैं।
दिलचस्प रूप से राहुल ने 3 सीजन में (2018, 2019 और 2020) ऐसा कारनामा किया है।
24 वर्षीय प्रभसिमरन का यह PBKS के लिए 8वां 50+ स्कोर है। वह PBKS से सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले (25 से कम उम्र वाली सूची) बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने डेविड मिलर (7) को पीछे छोड़ा।
आंकड़े
ऐसा है प्रभसिमरन का IPL करियर
प्रभसिमरन ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 43 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 45 पारियों में वह लगभग 25 की औसत के साथ 1,150 से अधिक रन बनाए हैं।
इस बीच उनके बल्ले से 103 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।
वह मौजूदा सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक 400 से अधिक रन बना चुके हैं।