
लंदन के साउथएंड हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ छोटा विमान, बना आग का गोला
क्या है खबर?
लंदन साउथएंड हवाई अड्डे पर रविवार को शाम उड़ान भरने के दौरान एक छोटा व्यावसायिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। हादसे के बाद विमान से आग का गोला उठता दिखाई दिया और उसके बाद वह काले धुएं में तब्दील हो गया। विमान में सवार लोगों और हताहतों के संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी है।
हादसा
कैसे हुआ यह हादसा?
फ्लाइटरडार के उड़ान ट्रैकिंग डाटा के अनुसार, विमान की पहचान बीच B200 सुपर किंग एयर के रूप में हुई है। यह 12 मीटर लंबा विमान साउथएंड हवाई अड्डे से नीदरलैंड के लेलीस्टेड के लिए उड़ान भर रहा था। उड़ान के कुछ ही देर बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसेक्स पुलिस ने कहा, "हम साउथएंड हवाई अड्डे पर गंभीर दुर्घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर मौजूद हैं। आपातकालीन दल भी आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए हैं।"
वीडियो
सामने आए घटना से जुड़े वीडियो
हवाई अड्डे के पास मौजूद लोगों ने तेज धमाका, फिर भीषण आग और धुआ उठते हुए देखा है। सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में घना काला धुआं उठता दिख रहा है, जबकि आपात सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं। पुलिस के अनुसार, आग बुझाने का काम कई घंटों तक चल सकता है। लोगों से अनुरोध है कि वे घटनास्थल के पास न जाएं। इससे राहत और जांच कार्य बाधित हो सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें फोटो और वीडियो
Southend airport UPDATES: Plane crashes with 'huge fireball' seen after take off
— Capt_Ck (@Capt_Ck) July 13, 2025
Witnesses said they saw a 'huge fireball' after a small plane crashed at Southend Airport at around 4pm today. It's not clear how many people were in the aircraft
A plane has crashed at Southend… pic.twitter.com/eg0azcTvid
बयान
साउथएंड सांसद ने भी जारी किया बयान
साउथएंड पश्चिम के सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं साउथएंड हवाई अड्डे पर हुई घटना से अवगत हूं। कृपया वहां न जाएं और आपातकाली सेवाओं को अपना काम करने दें। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'अभी तक किसी की मौत या घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और हादसे के कारणों की जांच जारी है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण जल्द ही विस्तृत जानकारी देगा।'
जानकारी
चार उड़ाने रद्द की गई
हवाई अड्डे की वेबसाइट पर बताया गया कि दुर्घटना के बाद 4 निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। प्रभावित यात्रियों को लगातार अपडेट दिया जाएगा। राहत और बचाव कार्य के समय के हिसाब से अन्य उड़ानें भी रद्द हो सकती है।