Page Loader
टेस्ट क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे तेज 13,000 रन
सबसे तेज 13,000 टेस्ट रन किसने पूरे किए हैं? (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे तेज 13,000 रन

लेखन Manoj Panchal
May 23, 2025
11:14 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है। रूट ने 22 मई को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 153वें टेस्ट मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले केवल पांचवें बल्लेबाज हैं। ऐसे में आइए जानें कि मैचों के हिसाब से सबसे तेज 13,000 टेस्ट रन किसने बनाए हैं।

#1 

सचिन तेंदुलकर 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 13,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 163 मैच खेले थे, लेकिन इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सबसे कम पारियां (266) खेलीं। वे इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की अविश्वसनीय औसत से 15,921 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (51) बनाने का रिकॉर्ड भी है। उनके नाम 6 दोहरे शतक और 68 अर्धशतक भी शामिल हैं।

#2 

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 162 मैचों (275 पारियों) की जरूरत पड़ी थी। दाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने 168 टेस्ट मैचों में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए हैं, जिसमें 41 शतक शामिल हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर में 62 अर्द्धशतक भी लगाए, जिसमें 6 दोहरे शतक भी शामिल हैं। उन्होंने कप्तान के रूप में दूसरे सबसे अधिक टेस्ट मैच (77 मैचों में 48 जीत) जीते हैं।

#3 

राहुल द्रविड़

इस सूची में एक और पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल है। उन्होंने 13,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 160 मैच (277 पारी) खेले थे। वे तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के अलावा 10,000 टेस्ट रन का आंकड़ा छूने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। 15 साल से अधिक के करियर में द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाए। उनके नाम 36 टेस्ट शतक, 63 अर्द्धशतक और 5 दोहरे शतक भी हैं।

#4 

जैक्स कैलिस

रुट से पहले सबसे तेज 13,000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक्स कैलिस थे। उन्होंने 159 मैचों (269 पारी) में ये कारनामा किया था। कैलिस टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन के साथ-साथ 200 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने 166 टेस्ट मैचों में 55.37 की अविश्वसनीय औसत से 13,289 रन बनाए हैं। इसमें 2 दोहरे शतक, 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। इस गेंदबाज ने इस प्रारूप में 292 विकेट लिए हैं।

#5 

जो रूट

रूट को 13,000 टेस्ट रन बनाने के लिए 153 मैचों की जरूरत पड़ी। जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा इतने रन बनाने के लिए सबसे कम मैच हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा पारियां (279) खेलीं। 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से रूट इस प्रारूप में लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उनके नाम अब तक 6 दोहरे शतक, 36 शतक और 65 अर्द्धशतक हैं।