
IPL 2025: PBKS बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 24 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। अब तक 8 मैच जीत चुकी PBKS फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि 6 जीत दर्ज करने वाली DC की टीम 5वें पायदान पर है। PBKS प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और DC इस दौड़ से बाहर है। ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
DC और PBKS के बीच IPL में 34 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 17 में PBKS को जीत मिली है, जबकि 16 मैच DC ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच में नतीजा नहीं निकल पाया है। इस संस्करण दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पहला मुकाबला भारत-पाकिस्तान तनाव और ड्रोन हमले के कारण रद्द कर दिया गया था। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था, उसे PBKS ने 4 विकेट से जीता था।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आएगी PBKS
PBKS को अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 10 रन से जीत मिली थी। ऐसे में वो अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें होंगी। संभावित टीम: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिचेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
टीम
इस संयोजन के साथ उतर सकती है DC की टीम
DC को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार मिली थी। उस मुकाबले में टीम के कप्तान अक्षर पटेल नहीं खेले थे। PBKS के खिलाफ भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। कुलदीप यादव PBKS के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। संभावित टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, अशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुश्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान और मुकेश कुमार।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
DC: केएल राहुल, सदीकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय और मानवंत कुमार। PBKS: विजयकुमार वैशाक, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
राहुल के बल्ले से पिछले 10 मैचों में 145.58 की स्ट्राइक रेट से 412 रन निकले हैं। अभिषेक ने पिछले 10 मैच में 234 रन बनाए हैं। PBKS के लिए प्रभसिमरन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 384 रन निकले हैं। प्रियांश ने पिछले 10 मैच में 194.19 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं। मुकेश ने पिछले 8 मैच में 9 विकेट लिए हैं। चहल के नाम पिछले 9 मैच में 13 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल और प्रभसिमरन सिंह (उपकप्तान)। बल्लेबाज:श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और फाफ डु प्लेसिस। ऑलराउंडर: मार्को यानसन और विप्रज निगम। गेंदबाज: कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार। DC और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 24 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।