Page Loader
विंबलडन 2025: जेनिक सिनर ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में कार्लोस अल्कराज को हराया 
जेनिक सिनर ने कमाल कर दिया

विंबलडन 2025: जेनिक सिनर ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में कार्लोस अल्कराज को हराया 

Jul 14, 2025
12:05 am

क्या है खबर?

इटली के टेनिस सितारे जेनिक सिनर ने विंबलडन 2025 का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराते हुए पहली बार ये प्रतिष्ठित खिताब जीता। यह सिनर का पहला विंबलडन और कुल चौथा ग्रैंड स्लैम है। दूसरी तरफ अल्कराज अपना तीसरा विंबलडन खिताब नहीं जीत पाए। अल्कराज ने सिनर को इस साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में 4-6, 6-7, 6-4, 7-6, 7-6 से हराया था।

फाइनल

शान से फाइनल में पहुंचे थे सिनर

पहला राउंड: लूका नार्डी को 6-4, 6-3, 6-0 से हराया। दूसरा राउंड: एलेक्जांडर वुकिक को सीधे सेट में 6-1, 6-1, 6-3 से शिकस्त दी। तीसरा राउंड: पेद्रो मार्तिनेस को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-3, 6-1 से मात दी। राउंड ऑफ-16: ग्रिगोर दिमित्रोव के साथ उनका (3-6, 5-7, 2-2) मुकाबला वॉकओवर में खत्म हुआ। क्वार्टरफाइनल: बेन सेलटन को 7-6, 6-4, 6-4 से हराया। सेमीफाइनल: दिग्गज नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

सफर

ऐसा रहा अल्कराज का सफर 

पहला राउंड: फाबियो फोगनीनी को उन्होंने 7-5, 7-6, 7-5, 6-2 और 6-1 से हराया। दूसरा राउंड: ओलिवर टारवेट को 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी। तीसरा राउंड: यान लेनार्ड स्ट्रफ को कड़े मुकाबले में 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। राउंड ऑफ 16: आंद्रे रूब्लेव को 7-6, 6-3, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। क्वार्टरफाइनल: कैमरन नॉरी को 6-2, 6-3, 6-3 से हराया। सेमीफाइनल: टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 7-5, 6-3, 7-6 से हराया।

जीत

सिनर ने चौथा ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता 

सिनर ने चौथा ग्रैंड स्लैम जीता है। इससे पहले वह लगातार 2 बार (2024 और 2025) ऑस्ट्रेलिया ओपन अपने नाम कर चुके हैं। साल 2024 में उन्होंने यूएस ओपन टेनिस की ट्रॉफी अपने नाम की थी। ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में जेनिक सिनर का कुल जीत-हार रिकॉर्ड अब 81-19 का है। सिनर अब तक 5 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल चुके हैं, जिनमें से उन्होंने 4 बार खिताब जीता है और एक बार उपविजेता रहे हैं।

मैच

100वें मैच में किया कमाल

सिनर ने अपने ग्रैंड स्लैम करियर का 100वां मैच खेला और शानदार 81वीं जीत दर्ज की। अब तक सभी बड़े टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड कमाल का रहा है। ऑस्ट्रेलिया ओपन में 22-4, फ्रेंच ओपन में 22-6, विंबलडन में 20-4 और यूएस ओपन में 17-5 हार जीत के आंकड़े हैं। 4 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके सिनर अब टेनिस के नए शहंशाह की तरह उभर रहे हैं। इस खिलाड़ी का हर कोर्ट पर जलवा कायम है।

ट्विटर पोस्ट

सिनर की जीत का वीडियो