
चेपॉक में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को पंजाब किंग्स (PBKS) 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ CSK प्लेऑफ से बाहर हो गई।
श्रेयस अय्यर ने मुकाबले में 72 रन बनाए और युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटके।
इस जीत के साथ अब PBKS के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में 5 जीत हो गई है। ऐसे में आइए इस मैदान पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमों पर नजर डालते हैं।
#1
5 जीत - मुंबई इंडियंस (9 मैच)
मुंबई इंडियंस (MI) चेपॉक में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम है। 5 बार की चैंपियन MI ने यहां 9 मैचों में से 5 बार CSK को हराया है।
उनकी पहली जीत साल 2012 में 8 विकेट से आई थी।
MI की चेपॉक पर CSK के खिलाफ सबसे हालिया जीत IPL 2019 के क्वालीफायर 1 में आई थी, जहां उन्होंने CSK को 6 विकेट से हराया। इस संस्कण चेपॉक में CSK ने MI को हराया था।
#2
5 जीत - पंजाब किंग्स (9 मैच)
अपने हालिया जीत के साथ PBKS अब चेपॉक में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमों के रिकॉर्ड को साझा कर रही है।
PBKS ने यहां खेले गए 9 मैचों में से 5 मैच जीते हैं, जिनमें से उनकी पहली जीत 2010 में सुपर ओवर के रोमांचक मुकाबले में आई थी।
उनकी सबसे हालिया जीत उसी मैच में थी, जहां उसने CSK को 4 विकेट से हराया।
#3
4 जीत- कोलकाता नाइट राइडर्स (12 मैच)
पिछले संस्करण की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस सूची में 4 जीत के साथ शामिल है।
KKR ने इस मैदान पर CSK के खिलाफ 12 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 बार उन्होंने जीत हासिल की है। उनकी सबसे हालिया जीत IPL 2025 के मैच 25 में आई थी, जहां उसने CSK को 8 विकेट से हराया था।
KKR की चेपॉक पर पहली जीत 2012 के में आई थी, जब उन्होंने इस टीम को 5 विकेट से हराया था।