Page Loader
IPL 2025 में धमाल मचाने के बाद घर पहुंचे वैभव सूर्यवंशी, ऐसे हुआ स्वागत
वैभव सूर्यवंशी का घर पहुंचने पर ऐसे हुआ स्वागत (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 में धमाल मचाने के बाद घर पहुंचे वैभव सूर्यवंशी, ऐसे हुआ स्वागत

लेखन Manoj Panchal
May 23, 2025
12:22 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में केवल 14 साल की उम्र में धमाल मचाने के बाद वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले में अपने पैतृक गांव ताजपुर पहुंच चुके हैं। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने 'बॉस बेबी वैभव' लिखा हुआ एक केक भी काटा। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) का IPL 2025 में सफर खत्म हो चुका है और टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। ऐसे में खिलाड़ी अपने-अपने घर या लक्ष्य की ओर निकल गए हैं।

आंकड़े 

IPL में कैसा रहा सूर्यवंशी का प्रदर्शन?

सूर्यवंशी ने IPL 2025 में 7 मुकाबले खेले और इसकी 7 पारियों में 36 की औसत और 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला। उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक ज्यादा था, जो किसी भारतीय द्वारा IPL इतिहास का सबसे तेज शतक रहा। सूर्यवंशी जल्द ही इंग्लैंड रवाना होंगे। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में उनका चयन हुआ है।

ट्विटर पोस्ट

ऐसे हुआ सूर्यवंशी का स्वागत