
IPL 2025: PBKS ने LSG को दी करारी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हराया।
धर्मशाला में खेले गए मैच में मेजबान PBKS ने 236/5 का स्कोर बनाया। मेजबान टीम से प्रभसिमरन सिंह (91) ने अर्धशतक लगाया।
जवाब में LSG की टीम 199/7 का स्कोर ही बना सकी।
मौजूदा सीजन में यह LSG की 7वीं जीत है।
इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
अय्यर
दिग्वेश राठी ने लिया अय्यर का विकेट
PBKS के कप्तान अय्यर 25 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
दिग्वेश राठी ने उनका विकेट हासिल किया।
वह अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर के 3,500 रन भी पूरे किए।
उन्होंने अब तक 126 पारियों में 33.63 की औसत और 131.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,532 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 97* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 25 अर्धशतक लगाए हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए अय्यर के विकेट का वीडियो
Power meets Payback 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
🎥 Shreyas Iyer dazzled with a standstill six, only to be undone by Digvesh Rathi’s delivery right after!
Updates ▶ https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSG pic.twitter.com/oxPiUi1vRm
शॉट
प्रभसिमरन और शशांक ने लगाए आकर्षक शॉट
PBKS से पारी की शुरुआत करने आए प्रभसिमरन ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
वह 48 गेंदों में 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
उन्होंने पांचवें विकेट के लिए शशांक सिंह के साथ मिलकर 54 रन की उपयोगी साझेदारी भी की।
आखिरी ओवरों के दौरान बल्लेबाजी करने आए शशांक ने 15 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए।
ट्विटर पोस्ट
देखिए प्रभसिमरन और शशांक के आकर्षक शॉट
Sent the ball to enjoy the view 🏔😍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Shashank Singh and Prabhsimran Singh with an entertaining partnership tonight 💪
Scorecard ▶ https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSG pic.twitter.com/9WqFWRd3zt
पंत
अनोखे अंदाज में आउट हुए पंत
LSG के कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी है। उन्होंने बड़ा लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 गेंदों पर 18 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
वह अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में शशांक सिंह को कैच दे बैठे।
दिलचस्प रूप से पंत ने जब शॉट लगाया, तब उनके हाथ से छूट गया था।
मौजूदा सीजन में अब तक पंत अच्छी पारी नहीं खेल सके हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए पंत के विकेट का वीडियो
Wait… what just happened? 😲
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Bat in the air, ball in the fielder’s hands... Rishabh Pant’s dismissal had it all 👌
Updates ▶ https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSG pic.twitter.com/Q74gb4Lpu4
बडोनी
बडोनी ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
LSG ने जब 27 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब आयुष बडोनी क्रीज पर आए।
उन्होंने अब्दुल समद के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 41 गेंदों में 81 रन की साझेदारी की।
उन्होंने मौजूदा सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।
आखिरकार वह 40 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। PBKS के युजवेंद्र चहल ने पारी के 20वें ओवर में उनका विकेट लिया।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
𝗔𝗲𝗿𝗶𝗮𝗹 𝗠𝗼𝗱𝗲 🔛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Courageous knocks by Ayush Badoni and Abdul Samad 👏
Updates ▶ https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/gjZNaWykzw