
IPL 2025: PBKS ने LSG को हराते हुए अपनी 7वीं जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हराते हुए अपनी 7वीं जीत दर्ज की।
धर्मशाला में खेले गए मैच में PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में LSG की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 199/7 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती PBKS की टीम
PBKS से प्रभसिमरन सिंह (91), श्रेयस अय्यर (45) और जोश इंग्लिस (30) ने अच्छी पारियां खेलीं।
वहीं, आखिरी ओवरों के दौरान शशांक सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में LSG ने 27 रन के स्कोर तक अपने शीर्षक्रम के 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद आयुष बडोनी (74) ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। PBKS से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए।
प्रभसिमरन
प्रभसिमरन अपने दूसरे शतक से चूके
PBKS से पारी की शुरुआत करने आए प्रभसिमरन ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
उन्होंने पारी के चौथा ओवर करने आए मयंक यादव के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने मयंक के ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाया।
उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अय्यर (45) के साथ मिलकर 78 रन की उपयोगी साझेदारी भी की। वह 48 गेंदों में 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
रिकॉर्ड्स
प्रभसिमरन ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
प्रभसिमरन PBKS के तीसरे ऐसे सलामी बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने लगातार 3 पारियों में 50+ स्कोर किए।
उनके अलावा क्रिस गेल (2018) और केएल राहुल ऐसा कर चुके हैं।
दिलचस्प रूप से राहुल ने 3 सीजन में (2018, 2019 और 2020) ऐसा कारनामा किया है।
24 वर्षीय प्रभसिमरन का यह PBKS के लिए 8वां 50+ स्कोर है। वह PBKS से सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले (25 से कम उम्र वाली सूची) बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने डेविड मिलर (7) को पीछे छोड़ा।
अय्यर
अय्यर ने पूरे किए 3,500 IPL रन
PBKS के कप्तान अय्यर 25 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वह अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए।
इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर के 3,500 रन भी पूरे किए।
उन्होंने अब तक 126 पारियों में 33.63 की औसत और 131.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,532 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 97* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 25 अर्धशतक लगाए हैं।
अर्शदीप
अर्शदीप ने की घातक गेंदबाजी
अर्शदीप ने अपने दूसरे ओवर में विपक्षी सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (0) के रूप में अपना पहला विकेट चटकाया। उन्होंने उसी ओवर में एडेन मार्करम (13) का विकेट हासिल किया।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ही ओवर में निकोलस पूरन (6) को आउट किया।
उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवर में ही 10 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे।
उन्होंने अपने 4 ओवर में 16 रन दिए।
बडोनी
बडोनी ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
LSG ने जब 27 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब आयुष बडोनी क्रीज पर आए।
उन्होंने अब्दुल समद (45) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 41 गेंदों में 81 रन की साझेदारी की। उन्होंने मौजूदा सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।
आखिरकार वह 40 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। PBKS के युजवेंद्र चहल ने पारी के 20वें ओवर में उनका विकेट लिया।
ट्विटर पोस्ट
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची PBKS
🚨 54 MATCHES DONE - STILL NO TEAM HAS QUALIFIED INTO PLAYOFFS 🚨 pic.twitter.com/0loFRBDv6k
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 4, 2025