Page Loader
बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 83 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को हराया

बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 83 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

Jul 13, 2025
10:16 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 83 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। दांबुला में हुए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 177/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने 94 रन बनाकर ही ढेर हो गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

बांग्लादेश ने इस तरह दर्ज की जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 78 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद कप्तान लिटन दास (76) और शमीम हुसैन (48) ने टीम को मजबूती और स्कोर को 177/7 तक पहुंचा दिया। श्रीलंका से बिनुरा फर्नांडो ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जवाब में श्रीलंका का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 15.2 ओवर में 94 रन पर ढेर हो गई।

अर्धशतक

दास ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक

मैच में बांग्लादेशी कप्तान दास ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 12वां और श्रीलंका टीम के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा। उन्होंने शमीम के साथ 5वें विकेट के लिए 77 रनों की अहम साझेदारी निभाई। दास अपनी पारी में 50 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 103 मैचों में 22.88 की औसत से 2,243 रन हो गए हैं।

उपल्ब्धि

कुसल मेंडिस ने पूरे किए 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, पारी का 7वां रन बनाते ही उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन पूरे हो गए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले कुसल परेरा ही यह कारनामा कर पाए हैं। मेंडिस के अब 80 मैचों में 25.98 की औसत और 132 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2,001 रन हो गए हैं। इसमें 16 अर्धशतक भी शामिल हैं।

गेंदबाजी

शानदार रही बांग्लादेश की गेंदबाजी 

मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी। टीम के लिए राशिद हुसैन ने 3.2 ओवर में केवल 18 रन खर्च करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा शोरिफुल इस्लाम ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसी तरह मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसर मिराज ने भी 1-1 विकेट चटकाया।