
PBKS बनाम MI: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा IPL 2025 में 5वां अर्धशतक, बनाए खास रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (57) खेली। यह उनके IPL करियर का 29वां और PBKS के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 34 गेंदों में पूरा कर लिया। इसी तरह यह उनका इस संस्करण में भी 5वां अर्धशतक रहा। उनकी पारी से MI मैच में 184/7 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
बल्लेबाजी
कैसी रही सूर्यकुमार की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI को 55 रन के कुल स्कोर पर रियान रिकेल्टन (27) के रूप में पहला झटका लगा था। इसके बाद सूर्यकुमार बल्लेबाजी के उतरे। उन्होंने रोहित शर्मा (24) के साथ 42 और कप्तान हार्दिक पांड्या (26) के साथ भी 44 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अपनी पारी में 49 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।
जानकारी
सूर्यकुमार ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
इस अर्धशतकीय पारी के साथ सूर्यकुमार ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह अब MI के लिए एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (618, IPL 2010) को पछाड़ दिया है।
रिकॉर्ड
सूर्यकुमार ने लगातार 14वीं पारी में बनाए 25+ रन
सूर्यकुमार का मौजूदा सीजन में जोरदार बल्ला रहा है। उन्होंने अब तक 14 पारियों में 71.11 की औसत और 167.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 640 रन बनाए हैं। उन्होंने सभी 14 पारियों में 25+ रन बनाए हैं। वह टी-20 क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक 25+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका में तेम्बा बावुमा (13) दूसरे, क्रिस लिन, कुमार संगाकारा, ब्रैड हॉज और काइल मेयर्स (11-11) संयुक्त दूसरे नंबर पर हैं।
करियर
कैसा रहा है सूर्यकुमार यादव का IPL करियर?
सूर्यकुमार ने अपने IPL करियर का आगाज 2012 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ किया था। वह अब तक 164 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 149 पारियों में 34.99 की औसत और 148.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,234 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 29 अर्धशतकों के साथ 2 शतक भी जड़े हैं। इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 103 रन का रहा है। वह अब तक 449 चौके और 162 छक्के भी जड़ चुके हैं।