
IPL 2025: PBKS ने RR को 10 रन से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हराते हुए प्लेऑफ की ओर अपना कदम बढ़ाया।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में PBKS ने पहले खेलते हुए 219/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में RR की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 209/7 का स्कोर ही बना सकी।
इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
वढेरा
नेहाल वढेरा ने खेली उम्दा पारी
नेहाल वढेरा ने 37 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 189.19 की रही।
इस बीच उन्होंने विपक्षी स्पिनरों के खिलाफ कुछ शानदार शॉट लगाए।
उन्होंने पारी के 10वें ओवर में हसरंगा के खिलाफ स्ट्रेट छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने हसरंगा के अगले ही ओवर में लगभग स्वीप करते हुए बड़ा छक्का जड़ा।
उन्होंने मौजूदा सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।
ट्विटर पोस्ट
वढेरा ने हसरंगा के खिलाफ लगाए शानदार शॉट
Effortless 🤝 Effective
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
Nehal Wadhera with his 2⃣nd fifty of the season 🔥
Both coming off against #RR 👌
Updates ▶ https://t.co/HTpvGew6ef #TATAIPL | #RRvPBKS | @PunjabKingsIPL | @nehalwadhera pic.twitter.com/JP60ju6PZo
शशांक
शशांक ने अर्धशतकीय पारी में लगाए अविश्वसनीय शॉट
शशांक ने मध्यक्रम में आते ही तेजी से रन बटोरे और अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके IPL करियर का चौथा अर्धशतक रहा।
उम्दा लय में नजर आ रहे शशांक 30 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने आखिरी ओवरों के दौरान आकाश मधवाल की गेंद पर फाइन लेग की ओर बेहतरीन चौका लगाया।
उनकी पारी की मदद से PBKS ने बड़ा स्कोर बनाया।
ट्विटर पोस्ट
देखिए शशांक का शॉट
Improvisation at its best! 🤌🏻#ShashankSingh cheekily guides #AkashMadhwal over short-fine leg for a boundary! 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 18, 2025
Will he guide #PBKS over 200? 👀
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/hG0zOLR2IR#IPLRace2Playoffs 👉 #RRvPBKS | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/6pKxaYC2Jl
सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने खेली ताबड़तोड़ पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 15 गेंदों पर 40 रन बना डाले। इस बीच उन्होंने 4 चौके और 4 ही छक्के भी लगाए।
उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी भी निभाई। इस जोड़ी की बदौलत ही RR ने सिर्फ 2.5 ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए थे।
विपक्षी टीम के स्पिनर हरप्रीत बरार ने उनका विकेट हासिल किया।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
14-YEAR OLD IPL STAR ON FIRE NOW as he is UNLEASHING 4s & 6s at will! 🔥#VaibhavSuryavanshi has got #RR back into the game with another sparkling innings!
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 18, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/hG0zOLR2IR#IPLRace2Playoffs 👉 #RRvPBKS | LIVE NOW on Star Sports Network &… pic.twitter.com/QFrPcz4QsP
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती PBKS की टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS के लिए नेहल वढेरा (70) और शशांक सिंह (59) ने अर्धशतकीय पारी खेली। आखिरी ओवरों में अजमतुल्लाह उमरजई ने 9 गेंदों में 21 रन जड़ दिए।
जवाब में यशस्वी जायसवाल (50) और वैभव सूर्यवंशी (40) ने RR को 76 रन की शुरुआत दी।
इसके बाद उनके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। ध्रुव जुरेल (53) ने संघर्ष तो किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हरप्रीत बरार ने 3 विकेट लिए।