
IPL 2025: अब 25 की जगह 30 मई को होगा फाइनल मैच- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच स्थगित कर दिया गया था।
अब संघर्ष विराम के बाद जल्द ही फिर से लीग के शुरू होने की उम्मीद है।
इस बीच खबर है कि IPL 2025 का फाइनल अब 25 मई की जगह 30 मई को खेला जा सकता है। इसको लेकर जल्द ही औपचारिक घोषणा भी हो सकती है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
16 मई से फिर से शुरू होगा टूर्नामेंट
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 16 मई से बचे हुए सीजन की शुरुआत हो सकती है और खिताबी मुकाबला 30 मई को होने की उम्मीद है।
इसके साथ-साथ ऐसी खबर है कि चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में शेष मैचों की मेजबानी की जा सकती है।
BCCI ने पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी टीमों को मंगलवार तक अपने-अपने घरेलू मैदानों पर रिपोर्ट करने के लिए कहा है।
बयान
जल्द ही सभी टीमों को किया जाएगा सूचित
BCCI के एक सूत्र ने बताया, "चूंकि IPL को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसलिए अब IPL फाइनल 25 मई के बजाय 30 मई को सीमित स्थानों पर खेले जाने की संभावना है। आज रात तक सभी IPL टीमों को शेड्यूल भेज दिया जाएगा।"
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, IPL 2025 का फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होना था पर अब इसमें बदलाव होना निश्चित है।
मैच
अभी बाकी हैं 16 मैच
IPL 2025 में कुल 57 मैच हो चुके हैं और 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला में PBKS और DC के बीच खेला जाना था, जिसे 10.1 ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया था।
IPL ने अभी तक इस बात पर फैसला नहीं लिया है कि वह मैच फिर से खेला जाएगा या नहीं।
DC और PBKS के मैच को छोड़ दिया जाए तो अभी 16 मैच (प्लेऑफ समेत) खेले जाने बाकी हैं।