
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सफर, जीत-जज्बा और यादगार प्रदर्शन की कहानी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
ऐसे में भारत का 2024-25 का ऑस्ट्रेलिया दौरा उनका आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हुआ। भले ही यह आखिरी सीरीज उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोहली का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।
उन्होंने वहां अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कई यादगार पारियां खेली हैं। ऐसे में आइए वहां उनके शानदार रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
शतक
ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने जड़े हैं 7 शतक
ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक लगाए हैं, जो किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सबसे ज्यादा शतक है।
वह इस मामले में इंग्लैंड के वॉली हैमंड के बराबर हैं। सबसे ऊपर इंग्लैंड के जैक हॉब्स हैं, जिनके नाम 9 शतक हैं।
कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 18 टेस्ट में 1,542 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है। भारत की ओर से उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (1,809) ने बनाए हैं।
पहला
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में ही जड़ा था अपना पहला टेस्ट शतक
कोहली का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सफर 2011-12 की सीरीज से शुरू हुआ था, जहां उन्होंने एडिलेड में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था।
उन्होंने सीरीज के आखिरी टेस्ट में 116 रन की शानदार पारी खेली थी। उस सीरीज में कोहली ने 8 पारियों में कुल 300 रन बनाए थे। उनकी औसत 37.50 की रही थी।
कोहली उस सीरीज में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे। भारतीय टीम को उस सीरीज में 4-0 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
कप्तान
कप्तान के रूप में पहले टेस्ट में 2 शतक
ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 की टेस्ट सीरीज कोहली के करियर की सुनहरी यादों में शामिल है।
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में कोहली ने टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू किया और उसी मैच में 2 शतक (115 और 141) लगाकर शुरुआत को यादगार बना दिया।
वह कप्तानी डेब्यू पर 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। उस मैच में भारत को 364 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम वह मुकाबला सिर्फ 48 रन से हारी थी।
कमाल
2014-15 सीरीज में खूब चला था कोहली का बल्ला
कोहली ने 2014-15 की सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था।
उन्होंने 4 मैचों में 86.50 की शानदार औसत से 692 रन बनाए थे, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
इस दौरान कोहली ने 4 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में कोहली पांचवें नंबर पर हैं।
इतिहास
कोहली ने 2018-19 में रचा इतिहास
कोहली ने 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में इतिहास रचते हुए भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी। यह ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर किसी एशियाई कप्तान की पहली टेस्ट सीरीज जीत थी।
कोहली ने 4 मैचों में 282 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। इसके बाद 2020-21 में भारतीय टीम ने दोबारा वही कमाल किया और सीरीज 2-1 से जीती।
हालांकि, उस बार कोहली केवल पहला टेस्ट मैच ही खेल पाए थे।
आखिरी
आखिरी दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए कोहली
कोहली ने रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट सीरीज 2024-25 में खेली। सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से हार मिली थी।
वह सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उनके बल्ले से 23.75 की बेहत खराब औसत से 190 रन निकले थे। पर्थ टेस्ट में उनके बल्ले से एकमात्र शतक निकला। उस मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी।
यह उनके टेस्ट करियर का आखिरी सीरीज साबित हुआ।