
IPL: किसी एक संस्करण में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। हर बार की तरह इस बार भी कई युवा खिलाड़ियों ने इस बार प्रभावित किया है।
युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी कमाल किया है। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, हर विभाग में इन युवाओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इस बीच किसी एक संस्करण में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
शॉन मार्श
IPL के शुरुआती सीजन में शॉन मार्श का बल्ला खूब चमका था। उन्होंने 2008 के पहले सीजन में 11 मैच में 68.44 की औसत और 139.68 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए थे।
उस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे।
वह उस संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, जिसके लिए उन्हें 'ऑरेंज कैप' भी मिली थी।
अपने IPL करियर में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 39.95 की औसत से 2,477 रन बनाए थे।
#2
यशस्वी जायसवाल
IPL 2023 में यशस्वी जायसवाल अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने उस संस्करण में 14 पारियों में 48.07 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन बनाए थे।
उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक अपने नाम किए थे।
सफल IPL अभियान के बाद जायसवाल ने 2023 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
#3
देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल ने 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से IPL डेब्यू किया था। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने अपने शुरुआती संस्करण में छाप छोड़ी थी।
उन्होंने 15 मैचों में 15 पारियों में 31.53 की औसत और 124.80 की स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 74 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए थे।
वह IPL 2025 से चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं।
#4
प्रभसिमरन सिंह
PBKS के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के लिए मौजूदा सीजन बेहद शानदार चल रहा है।
उन्होंने इस सीजन में अब तक 12 पारियों में 44.27 की औसत और 170.87 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं। वह 5 अर्धशतक लगा चुके हैं।
वह PBKS से लगातार 4 पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
उनके पिछले 4 स्कोर क्रमशः 50*, 91, 54 और 83 रन है।