
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच के दौरान इतिहास रच दिया।
दरअसल, इस 14 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने IPL करियर का पहला शतक (101) लगा दिया। वह टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके साथ-साथ वह IPL में सबसे तेज शतक (35 गेंद) लगाने वाले भारतीय बन गए हैं।
आइए उनकी पारी के बारे में जानते हैं।
पारी
जोरदार रही सूर्यवंशी की पारी
210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने अनुभवी इशांत शर्मा के एक ओवर में 3 छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह इस सीजन में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक भी रहा। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए।
रिकॉर्ड्स
टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा
14 वर्षीय और 32 दिन की उम्र में सूर्यवंशी ने शतक लगाया।
वह टी-20 क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर बन गए हैं। उन्होंने विजय जोल का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
बता दें कि 18 वर्ष और 118 दिन की उम्र में विजय ने महाराष्ट्र बनाम मुंबई, 2013 मुकाबले में शतक जड़ा था।
इस सूची में तीसरे स्थान पर दिन परवेज हुसैन इमोन हैं, जिन्होंने 18 वर्ष और 179 की उम्र में (बरिशाल बनाम राजशाही, 2020) शतक जड़ा था।
शतक
IPL इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय
सूर्यवंशी अब गेंदों के लिहाज से सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने युसूफ पठान का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि युसूफ ने 37 गेंदों में (RR बनाम MI, 2010) शतक जड़ा था।
अब सूर्यवंशी से तेज शतक सिर्फ क्रिस गेल ने जड़ा है।
बता दें कि गेल ने RCB से खेलते हुए IPL 2013 के दौरान (बनाम पुणे वारियर्स) के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक लगाया था।