
IPL इतिहास में KKR की ओर से पहला मैच खेलने वाले खिलाड़ी अब कहां हैं?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (KKR) का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था।
उद्घाटन संस्करण का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 18 अप्रैल को खेला गया था।
ईडन गार्डन में हुए उस मैच में KKR ने 140 रन से जीत दर्ज की थी।
इस बीच पहले मैच में KKR की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती थी KKR की टीम
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रेंडन मैकुलम के शतक (158*) की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों के बाद 222/3 का स्कोर बनाया था।
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैकुलम ने 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए थे।
जवाब में RCB की टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 82 रन बन पर ढेर हो गई थी। KKR से अजीत अगरकर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए थे।
जानकारी
ऐसी थी KKR की प्लेइंग इलेवन
KKR की प्लेइंग इलेवन: मुरली कार्तिक, अजीत अगरकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), लक्ष्मी शुक्ला, इशांत शर्मा, अशोक डिंडा, मोहम्मद हफीज, डेविड हसी, रिकी पोंटिंग, ब्रेंडन मैकुलम और सौरव गांगुली (कप्तान) .
#1
मुरली कार्तिक और अजीत अगरकर
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर मुरली कार्तिक ने अपने IPL करियर में 56 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7.24 की औसत के साथ 31 विकेट लिए थे।
उन्होंने भारत से 8 टेस्ट, 37 वनडे और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले थे। वह इस समय बतौर कॉमेंटेटर खेल से जुड़े हुए हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर ने 2007 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने 42 IPL मैचों में 29 विकेट लिए थे।
अगरकर इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता हैं।
#2
रिद्धिमान साहा और लक्ष्मी शुक्ला
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने इस साल की शुरुआत में सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
उन्होंने IPL में 170 मैचों में 24.24 की औसत के साथ 2,934 रन बनाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने KKR की टीम के सहायक कोच को ठुकरा दिया था।
वहीं, लक्ष्मी शुक्ला ने 47 मैचों में 405 रन और गेंदबाजी में 15 विकेट लिए थे। वह इस समय बंगाल क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच हैं।
#3
इशांत शर्मा और अशोक डिंडा
इशांत शर्मा इस सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने अब तक लीग में कुल 96 विकेट लिए हैं।
वह भारतीय टीम से 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।
वहीं, अशोक डिंडा ने 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था।
उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति में कदम रखा था। वह 2021 में भारतीय जनता पार्टी से विधायक बने थे।
#4
मोहम्मद हफीज और डेविड हसी
मोहम्मद हफीज ने IPL में 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 64 रन बनाए थे।
इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले थे। वह 2023 और 2024 में पाकिस्तानी पुरुष टीम के डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड हसी ने 64 IPL मैचों में 1,322 रन बनाए थे। क्रिकेट से संन्यास के बाद वह कोच के तौर पर इस खेल से जुड़े हुए हैं।
#5
रिकी पोंटिंग और ब्रेंडन मैकुलम
रिकी पोंटिंग ने IPL में सिर्फ 10 मैच खेले थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
खेल से संन्यास के बाद वह कोचिंग की भूमिका में सक्रिय हैं। वह इस समय पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ बतौर कोच लीग में हिस्सा ले रहे हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मैकुलम ने 105 IPL मैचों में 2,880 रन बनाए थे। वह इस समय इंग्लैंड की टीम के कोच हैं।
जानकारी
सौरव गांगुली
गांगुली ने IPL में 59 मैचों में 1,349 रन बनाए थे। क्रिकेट से संन्यास के बाद वह BCCI के अध्यक्ष भी रहे थे। वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। वह फिलहाल इन दोनों भूमिकाओं में नहीं हैं।