Page Loader
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मेहदी हसन मिराज ने अप्रैल के लिए जीता पुरस्कार
मेहदी हसन मिराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मेहदी हसन मिराज ने अप्रैल के लिए जीता पुरस्कार

May 14, 2025
05:01 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अप्रैल 2025 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है। उन्होंने पिछले महीने टेस्ट प्रारूप में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब ICC ने उन्हें यह अवार्ड देकर उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम दिया है। मेहदी ने जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी और न्यूजीलैंड के बेन सियर्स को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

ऐसा रहा था मेहदी का प्रदर्शन 

मेहदी से पहले बांग्लादेश के सिर्फ 2 खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम 'प्लेयर ऑफ द मंथ' बन पाए थे। 27 साल के इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैच में 116 रन बनाए थे। उनकी औसत 38.66 की रही थी। इसके अलावा 11.86 की उम्दा औसत के साथ 15 विकेट झटके थे। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने 5 विकेट हॉल लिए थे। दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से 104 रन की पारी निकली थी।

अन्य

मुजरबानी और सियर्स का ऐसा रहा था प्रदर्शन 

मुजरबानी अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 20.50 की औसत से 10 विकेट लेकर सीरीज में जिम्बाब्वे के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। न्यूजीलैंड के सीयर्स ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में लगातार 2 बार 5 विकेट हॉल लेकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।

महिला

महिलाओं में स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस रहीं प्लेयर ऑफ द मंथ 

महिला खिलाड़ियों में स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान कैथरीन ब्राइस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' रहीं। उन्होंने पाकिस्तान में वनडे विश्व कप 2025 क्वालीफायर टूर्नामेंट के 5 मैचों में 73.25 की औसत से 293 रन बनाए थे। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की हेली मैथ्यूज और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की फातिमा सना को पीछे छोड़कर ये अवार्ड अपने नाम किया है।

जानकारी

मैथ्यूज और सना का ऐसा रहा था प्रदर्शन 

मैथ्यूज ने क्वालीफायर टूर्नामेंट में 116.50 की स्ट्राइक रेट और 60 की औसत से 240 रन बनाने के साथ 15.84 की औसत से 13 विकेट चटकाए थे। इसी तरह सना ने 5 वनडे मैचों में 3.97 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट चटकाए थे।