
IPL 2025: जोस बटलर ने RR के खिलाफ लगाया अर्धशतक, पूरे किए अपने 12,500 टी-20 रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 47वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ नाबाद 50 रन की पारी खेली।
इस बीच टी-20 क्रिकेट में उन्होंने अपने 12,500 रन पूरे किए। यह उनके IPL करियर का 23वां और मौजूदा सीजन का चौथा अर्धशतक रहा।
उनकी पारी की मदद से GT ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 209/4 का स्कोर बनाया।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही बटलर की पारी
RR ने जब 93 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब बटलर क्रीज पर आए।
उन्होंने आते ही आक्रामक रूख अपनाया और वनिंदू हसरंगा के ओवर में 3 छक्के और 1 छक्का लगाया। वह 26 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी भी की। वहीं, गिल ने 84 रन की पारी खेली।
उपलब्धि
बटलर ने पूरे किए अपने 12,500 टी-20 रन
बटलर अब टी-20 क्रिकेट में 12,500 टी-20 रन बनाने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले इंग्लिश टीम से एलेक्स हेल्स (13,610) ऐसा कर चुके हैं।
बटलर ने अपने टी-20 करियर में 443 मैच खेले हैं, जिसकी 418 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है।
विश्व के बल्लेबाजों की बात करें तो क्रिस गेल (14,562), कीरोन पोलार्ड (13,537), शोएब मलिक (13,571), विराट कोहली(13,329), और डेविड वार्नर (13,023) ऐसा कर चुके हैं।