Page Loader
IPL 2025: GT ने RR को दी करारी शिकस्त, देखें मुकाबले के शानदार मोमेंट्स
(तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: GT ने RR को दी करारी शिकस्त, देखें मुकाबले के शानदार मोमेंट्स

Apr 09, 2025
11:28 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रन से हराते हुए अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT ने पहले खेलते हुए 217/6 का स्कोर बनाया। जवाब में RR की टीम शिमरोन हेटमायर के अर्धशतक के बावजूद 159 रन पर ही सिमट गई। आइए इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

साझेदारी 

सुदर्शन और शाहरुख ने खेली उम्दा पारियां 

साई सुदर्शन ने पारी का 5वां ओवर करने आए तुषार देशपांडे की जमकर खबर ली। उन्होंने पावरप्ले के उस ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर अच्छी पारी के संकेत दिए। उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं शाहरुख ने 20 गेंदों में 36 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

जायसवाल 

जायसवाल ने पकड़ा शानदार कैच

GT के पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान 4 गेंद पर 1 छक्का और 1 चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। वह तुषार देशपांडे की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे। जायसवाल ने अपने दाहिनी ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा और राशिद को पवेलियन की राह दिखाई। बता दें कि देशपांडे ने अपने 4 ओवर में 53 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

हेटमायर 

हेटमायर ने खेली संघर्षपूर्ण पारी

RR ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जब 68 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया, तब शिमरोन हेटमायर क्रीज पर आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। इस बीच उन्होंने राशिद के एक ओवर में छक्का और 1 चौका भी लगाया। उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिल सका।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post