
SRH बनाम GT: मोहम्मद सिराज ने चटकाए 4 विकेट, IPL करियर में 100 विकेट पूरे किए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले के दौरान अहम उपलब्धि हासिल की।
दरअसल, इस तेज गेंदबाज ने अपने IPL करियर के 100 विकेट पूरे किए।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जारी मुकाबले में SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा उनके IPL करियर का 100वां शिकार बने।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सिराज
सिराज ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
सिराज ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच के पहले ओवर की छठी गेंद पर विपक्षी सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट किया।
इसके बाद सिराज ने अपने तीसरे ओवर में अभिषेक (18) को पवेलियन की राह दिखाई।
सिराज ने अपने शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देते हुए ये 2 प्रमुख विकेट लिए।
इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा और सिमरजीत के विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 17 रन दिए।
आंकड़े
ऐसा है सिराज का IPL करियर
अपने IPL करियर में सिराज ने अब तक कुल 97 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 29 की औसत और 8.60 की इकॉनमी रेट के साथ 102 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
सिराज ने IPL 2024 में RCB से खेलते हुए 14 मैचों में 33.07 की औसत और 9.19 की खराब इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें RCB ने रिटेन नहीं किया था।
आंकड़े
पावरप्ले में कैसे रहे हैं सिराज के आंकड़े?
अपने IPL करियर में सिराज ने पावरप्ले ओवर्स में 32.50 की औसत और 8.12 की इकॉनमी रेट के साथ 42 विकेट लिए हैं।
IPL 2025 में सिराज ने नई गेंद से प्रभावशाली गेंदबाजी की है। उन्होंने इस सीजन में पावरप्ले ओवर्स के दौरान अब तक 40 गेंद डॉट बॉल की है।
वह IPL के अब तक के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले कुल 26वें गेंदबाज बने हैं।
लेखा-जोखा
GT को मिला 153 रन का लक्ष्य
सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते SRH की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 152/8 का स्कोर बनाया है।
SRH से नितीश रेड्डी ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।
सिराज के अलावा साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 सफलताएं हासिल की।
इशांत शर्मा महंगे साबित हुए और कोई भी विकेट नहीं ले सके।