
IPL 2025: PBKS ने GT को रोचक मैच में हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 5वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रन से हराया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में PBKS ने पहले खेलते हुए 243/5 का विशाल स्कोर बनाया। PBKS से कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रन बनाए।
जवाब में GT की टीम साई सुदर्शन के 74 रन के बावजूद 232/5 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे प्रियांश आर्य (47) ने PBKS को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद अय्यर ने पारी को स्थिरता दी और आखिरी ओवरों में शशांक ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में शुभमन गिल (33) और साई सुदर्शन ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड (46) और जोस बटलर (54) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
अय्यर
अय्यर ने IPL में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
PBKS ने 28 रन के स्कोर पर जब अपना पहला विकेट खोया, तब अय्यर क्रीज पर आए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जोरदार फॉर्म में चल रहे अय्यर ने GT के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 42 गेंदों पर 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस बीच उन्होंने शशांक (44*) के साथ मिलकर 81 रन की अटूट साझेदारी की।
आंकड़े
अय्यर ने पूरे किए अपने 6,000 टी-20 रन
अय्यर ने अपनी पारी में 26वां रन बनाते ही अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 6,000 रन पूरे किए।
उन्होंने अब तक 224 टी-20 मैचों में 6,071 रन बना लिए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 147 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।
अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 51 मैचों में 30.66 की औसत के साथ 1,104 रन बनाए हैं।
राशिद
राशिद ने पूरे किए अपने 150 IPL विकेट
राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 48 रन देते हुए 1 विकेट लिया और इस लीग में अपने 150 विकेट पूरे किए।
राशिद ने 150 IPL विकेट का आंकड़ा छूने के लिए 122 मैच खेले।
अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 118 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा ने 105 मैचों का सहारा लिया था।
कुल मिलाकर, राशिद इस प्रतिष्ठित लीग में 150 विकेट हासिल करने वाले 12वें गेंदबाज बन गए।
मैक्सवेल
IPL में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल पहली गेंद पर ही शून्य पर आउट हुए।
मैक्सवेल IPL में 19वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। उन्होंने इस मामले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है। ये दोनों ही 18-18 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
इसी तरह मैक्सवेल 10वीं बार गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) हुए हैं। वह सर्वाधिक बार गोल्डन डक का शिकार होने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।
सुदर्शन
सुदर्शन ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुदर्शन ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह IPL करियर में उनका 7वां अर्धशतक रहा।
वह 41 गेंदों पर 74 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने पारी के 13वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई।
अपने IPL करियर में सुदर्शन ने अब तक 26 पारियों में 48.17 की औसत और 141.32 की स्ट्राइक रेट से 1,108 रन बनाए हैं।
बटलर
बटलर ने भी लगाया अर्धशतक
जब GT ने 61 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब बटलर क्रीज पर आए। उन्होंने दबाव की घड़ी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच में बनाए रखा।
उन्होंने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस यह उनके IPL करियर का 20वां अर्धशतक रहा।
वह 33 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सुदर्शन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 84 रन की साझेदारी भी की।