
IPL 2025: GT ने SRH को हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
हैदराबाद में हुए मुकाबले में SRH ने पहले खेलते हुए 152/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में GT ने वाशिंगटन सुंदर (49) और शुभमन गिल (61*) की पारियों की मदद से 16.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती GT की टीम
ट्रेविस हेड (8) का विकेट पहले ओवर में खोने के बाद SRH से अभिषेक शर्मा (18), ईशान किशन (17), नितीश रेड्डी (31) और हेनरिक क्लासेन (27) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
वहीं मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (4/17) के सामने GT की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
जवाब में GT से साई सुदर्शन (5) और जोस बटलर (0) जल्दी आउट हुए। इसके बाद कप्तान गिल और सुंदर ने उपयोगी पारी खेलकर जीत दिलाई।
सिराज
सिराज ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सिराज ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच के पहले ओवर की छठी गेंद पर विपक्षी सलामी बल्लेबाज हेड को आउट किया।
इसके बाद सिराज ने अपने तीसरे ओवर में अभिषेक को पवेलियन की राह दिखाई।
सिराज ने अपने शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देते हुए ये 2 प्रमुख विकेट लिए।
इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा और सिमरजीत के विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 17 रन दिए।
100 विकेट
IPL में 100 विकेट लेने वाले 26वें गेंदबाज बने सिराज
अपने IPL करियर में सिराज ने अब तक कुल 97 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 29 की औसत और 8.60 की इकॉनमी रेट के साथ 102 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
वह IPL के अब तक के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले कुल 26वें गेंदबाज बने हैं।
SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक उनके IPL करियर का 100वां शिकार बने।
जानकारी
सिर्फ दूसरी बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके साई सुदर्शन
GT के सलामी बल्लेबाज सुदर्शन 9 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब सुदर्शन दहाई का स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने 29 पारियों में 47.11 की औसत से 1,225 रन बनाए हैं।
सुंदर
सुंदर ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
लक्ष्य का पीछा करते हुए GT ने जब 16 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब सुंदर क्रीज पर आए। उन्होंने पारी का छठा ओवर करने आए सिमरजीत सिंह की जमकर पिटाई की।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिमरजीत के उस ओवर में 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए।
वह 29 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने IPL में अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया।
गिल
गिल ने खेली कप्तानी पारी
शीर्षक्रम में शुरुआती झटकों के बाद कप्तान गिल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को दबाव से निकाला।
उन्होंने एक छोर संभाले रखा और सुंदर के साथ उपयोगी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इस बीच उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए।
उन्होंने 36 गेंदों में अपने IPL करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया।
वह 43 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे।
शेरफेन रदरफोर्ड ने 16 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए।