
IPL 2025: शुभमन गिल ने SRH के खिलाफ लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
हैदराबाद में हुए मैच में जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को GT ने 16.4 ओवर में हासिल किया।
GT से कप्तान शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गिल
गिल ने खेली कप्तानी पारी
शीर्षक्रम में शुरुआती झटकों के बाद कप्तान गिल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को दबाव से निकाला।
उन्होंने एक छोर संभाले रखा और वाशिंगटन सुंदर के साथ उपयोगी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
उन्होंने 36 गेंदों में अपने IPL करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया।
वह 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रहे। सुंदर ने 49 रन की पारी खेली।
आंकड़े
शानदार चल रहा है गिल का IPL करियर
गिल ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया था।
वह अब तक 107 मैच खेले हैं, जिसकी 104 पारियों में 38.20 की औसत और 136.22 की स्ट्राइक रेट से 3,362 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं।
इस बीच सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन रहा है।
अब तक के IPL करियर में उन्होंने 100 छक्के भी लगाए हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती GT की टीम
ट्रेविस हेड (8) का विकेट पहले ओवर में खोने के बाद SRH से अभिषेक शर्मा (18), ईशान किशन (17), नितीश रेड्डी (31) और हेनरिक क्लासेन (27) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
वहीं मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (4/17) के सामने SRH की टीम 152/8 का स्कोर ही बना सकी।
जवाब में GT से साई सुदर्शन (5) और जोस बटलर (0) जल्दी आउट हुए।
इसके बाद कप्तान गिल, सुंदर और शेरफेन रदरफोर्ड (35*) ने उपयोगी पारियां खेलकर जीत दिलाई।