
IPL 2025: RCB के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, कोच महेला जयवर्धने ने की पुष्टि
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 7 अप्रैल को होगा।
इस मैच से पहले MI के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़ गए हैं। वह लम्बे समय से चोट से उबरने की कोशिश में लगे थे।
इस बीच खबर है कि बुमराह वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
कोच जयवर्धने ने की पुष्टि
MI के प्रमुख कोच महेला जयवर्धने ने स्पष्ट किया है कि बुमराह अगले मैच में खेलने वाले हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जयवर्धने ने कहा, "वह कल रात ही आ गए थे। NCA में उनका सत्र चल रहा था और फिर उन्हें फिजियो को सौंप दिया गया। वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और कल खेलेंगे।"
बता दें कि MI ने मौजूदा सीजन में अब तक 4 में से सिर्फ 1 मैच जीता है।
आंकड़े
RCB के खिलाफ सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं बुमराह
बुमराह IPL के इतिहास में RCB के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 19 मैचों में 19.03 की औसत और 7.45 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 29 विकेट लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया है।
बुमराह के बाद RCB के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक विकेट सुनील नरेन (27) और संदीप शर्मा (27) ने लिए हैं।
कोहली
अगले मैच में कोहली के सामने चुनौती पेश करेंगे कोहली
क्रिकइंफो के अनुसार, IPL में अब तक बुमराह और विराट कोहली का आमना-सामना 16 मैचों में हुआ है। इस बीच कोहली ने बुमराह के खिलाफ 95 गेंदों का सामना करते हुए 147.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 140 रन बनाए हैं।
कोहली ने MI के इस दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ 5 छक्के भी लगाए हैं। इस दौरान बुमराह ने 5 बार कोहली का विकेट प्राप्त किया है।
वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले अगले मैच में अच्छी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद होगी।
रोहित
रोहित को लेकर भी कोच ने दिया अपडेट
MI के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की फिटनेस में सुधार हुआ है। कोच जयवर्धने ने इस खबर की पुष्टि की है।
बता दें कि LSG के खिलाफ इकाना स्टेडियम में MI ने अपना आखिरी मैच खेला था, जिसमें रोहित चोट के कारण नहीं खेल सके थे।
मौजूदा सीजन में अब तक रोहित कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।
वह धमाकेदार वापसी करते हुए अपनी टीम को जिताने का प्रयास करेंगे।