Page Loader
IPL 2025: GT ने SRH को दी करारी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
सुंदर ने खेली उपयोगी पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: GT ने SRH को दी करारी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 06, 2025
11:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 19वें मैच में गुजरात जायंट्स (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को GT ने हासिल किया। GT की ओर से कप्तान शुभमन गिल (61*) और वाशिंगटन सुंदर (49) ने उपयोगी पारियां खेलते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

सिराज 

नई गेंद से चला सिराज का जादू 

सिराज ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच के पहले ओवर की छठी गेंद पर विपक्षी सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट किया। इसके बाद सिराज ने अपने तीसरे ओवर में अभिषेक (18) को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज ने अपने शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देते हुए ये 2 प्रमुख विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा और सिमरजीत के विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 17 रन दिए।

ट्विटर पोस्ट

सिराज ने पहले ओवर में ही हेड का विकेट चटकाया 

किशोर 

साई किशोर ने लिया क्लासेन के रूप में बड़ा विकेट

SRH की पारी के 14वां ओवर उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला। दरअसल, बाएं हाथ के स्पिनर किशोर के ओवर की तीसरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन चौका लगाया। अगली ही गेंद पर किशोर ने क्लासेन को बोल्ड कर दिया। मुकाबले में किशोर ने अपने 4 ओवर के कोटे में 24 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। वहीं, क्लासेन ने 19 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

सुंदर 

सुंदर ने खेली ताबड़तोड़ पारी 

लक्ष्य का पीछा करते हुए GT ने जब 16 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब सुंदर क्रीज पर आए। उन्होंने पारी का छठा ओवर करने आए सिमरजीत सिंह की जमकर पिटाई की। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिमरजीत के उस ओवर में 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए। वह 29 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने IPL में अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

गिल 

गिल ने खेली कप्तानी पारी

शीर्षक्रम में शुरुआती झटकों के बाद कप्तान गिल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को दबाव से निकाला। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और सुंदर के साथ उपयोगी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इस बीच उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने 36 गेंदों में अपने IPL करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया। वह 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रहे।

ट्विटर पोस्ट

गिल ने लगाए आकर्षक शॉट