Page Loader
IPL 2025: SRH बनाम GT मुकाबले में ये खिलाड़ी बना हमारा 'प्लेयर ऑफ द डे'
सिराज ने पूरे किए अपने 100 विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: SRH बनाम GT मुकाबले में ये खिलाड़ी बना हमारा 'प्लेयर ऑफ द डे'

Apr 06, 2025
11:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट हराया। इस जीत के साथ ही GT ने मौजूदा सीजन में अपनी जीत की हैट्रिक लगाई। हैदराबाद में हुए मैच में GT ने जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को 17वें ओवर में हासिल किया। GT की जीत में मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही और वह हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे' बने।

प्रदर्शन 

सिराज ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

सिराज ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच के पहले ओवर की छठी गेंद पर विपक्षी सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट किया। इसके बाद सिराज ने अपने तीसरे ओवर में अभिषेक को पवेलियन की राह दिखाई। सिराज ने अपने शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देते हुए ये 2 प्रमुख विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने अपने आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा और सिमरजीत के विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 17 रन दिए।

100 विकेट 

सिराज ने लगाया अपना विकेटों का शतक

अपने IPL करियर में सिराज ने अब तक कुल 97 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 29 की औसत और 8.60 की इकॉनमी रेट के साथ 102 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। वह IPL के अब तक के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले कुल 26वें गेंदबाज बने हैं। SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक उनके IPL करियर का 100वां शिकार बने।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती GT की टीम 

ट्रेविस हेड (8) का विकेट पहले ओवर में खोने के बाद SRH से अभिषेक (18), ईशान किशन (17), नितीश रेड्डी (31) और हेनरिक क्लासेन (27) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं सिराज की घातक गेंदबाजी (4/17) के सामने SRH की टीम 152/8 का स्कोर ही बना सकी। जवाब में GT से साई सुदर्शन (5) और जोस बटलर (0) जल्दी आउट हुए। इसके बाद कप्तान गिल (61*), सुंदर (49) और शेरफेन रदरफोर्ड (35*) ने उपयोगी पारियां खेलकर जीत दिलाई।