
IPL 2025: GT ने RR को हराते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रन से हराते हुए अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT ने पहले खेलते हुए 217/6 का स्कोर बनाया। GT से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 82 रन की पारी खेली।
जवाब में RR की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
शुभमन गिल (2) का विकेट जल्दी गिरने के बाद सुदर्शन (82) ने अच्छी पारी खेली।
उनके अलावा जोस बटलर (36), शाहरुख खान (36) और राहुल तेवतिया (24*) ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
जवाब में RR ने यशस्वी जायसवाल (6) और नितीश राणा (1) के विकेट जल्दी खो दिए।
इसके बाद संजू सैमसन (41) और शिमरोन हेटमायर (52) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। GT से प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज (3/24) रहे।
सुदर्शन
शानदार रही सुदर्शन की पारी
सुदर्शन ने पारी का 5वां ओवर करने आए तुषार देशपांडे की जमकर खबर ली।
उन्होंने पावरप्ले के उस ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर अच्छी पारी के संकेत दिए। उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
उन्होंने बटलर के साथ मिलकर 47 गेंदों में 80 रन की साझेदारी निभाई।
आंकड़े
सुदर्शन ने इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया
सुदर्शन ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में लगातार 5वीं बार 50+ रन का स्कोर किया है।
उन्होंने IPL 2025 में अब तक 5 पारियों में 54.60 की औसत और 151.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 273 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
वह फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ LSG के निकोलस पूरन हैं।
सैमसन
सैमसन ने खेला अपना 300वां टी-20 मैच
सैमसन ने 28 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। उन्होंने इस बीच 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका विकेट लिया।
यह उनके टी-20 करियर का 300वां मैच साबित हुआ। अपने टी-20 करियर में अब तक 7,522 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 119 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं।
हेटमायर
हेटमायर ने लगाया अर्धशतक
हेटमायर ने 29 गेंदों में अपने IPL करियर का 5वां अर्धशतक लगाया।
RR ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जब 68 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया, तब हेटमायर क्रीज पर आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।
इस बीच उन्होंने राशिद खान के एक ओवर में छक्का और 1 चौका भी लगाया।
वह 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए।
जानकारी
अंक तालिका में शीर्ष में पहुंची RR की टीम
GT ने 5 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंको के साथ तालिका में टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, RR ने 2 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है। अंक तालिका में RR 7वें स्थान पर खिसक गई है।