
GT बनाम PBKS: श्रेयस अय्यर ने बनाए नाबाद 97 रन, पूरे किए अपने 6,000 टी-20 रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ नाबाद 97 रन की जोरदार पारी खेली है।
वह अपने IPL करियर के पहले शतक से सिर्फ 3 रन से पीछे रह गए।
उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और अपनी टीम को 243/5 के स्कोर तक पहुंचाया।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जोरदार रही अय्यर की पारी
PBKS ने 28 रन के स्कोर पर जब अपना पहला विकेट खोया, तब अय्यर क्रीज पर आए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जोरदार फॉर्म में चल रहे अय्यर ने GT के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 42 गेंदों पर 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस बीच उन्होंने शशांक सिंह (44*) के साथ मिलकर 81 रन की अटूट साझेदारी की।
करियर
ऐसा रहा है अय्यर का IPL करियर
अय्यर ने साल 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 117 मुकाबलों 3,200 से अधिक रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने 97* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 22 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
अय्यर एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक से अधिक टीमों को IPL फाइनल में पहुंचाया है।
IPL 2024 में KKR को खिताब दिलाने के अलावा 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को फाइनल में पहुंचाया था।
आंकड़े
अय्यर ने पूरे किए अपने 6,000 टी-20 रन
अय्यर ने अपनी पारी में 26वां रन बनाते ही अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 6,000 रन पूरे किए।
उन्होंने अब तक 224 टी-20 मैचों में 6,071 रन बना लिए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 147 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।
अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 51 मैचों में 30.66 की औसत के साथ 1,104 रन बनाए हैं।