
IPL 2025: GT ने DLS नियम की बदौलत MI को हराया, देखिए मैच के मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 56वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम से हरा दिया।
वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में MI ने पहले खेलते हुए 155/8 का स्कोर बनाया।
बारिश से प्रभावित मैच में GT को 19 ओवर के बाद 147 का नया लक्ष्य मिला। GT ने 19 ओवर की समाप्ति तक 147/7 का स्कोर बनाते हुए जीत हासिल की।
आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।
सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने खेली शानदार पारी
MI ने जब 26 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया तब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए।
उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 24 गेंदों में 35 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
इस बीच उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव भी लगाया।
इस बीच उन्होंने IPL 2025 में अपने 500 रन भी पूरे किए। वह अब तक 12 पारियों में 63.75 की औसत से 510 रन बना चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Surya showing why he's made for T20 cricket. MI on the charge. 𝘼𝙗 𝙖𝙨𝙡𝙞 𝙧𝙖𝙘𝙚 𝙨𝙝𝙪𝙧𝙪 in this #IPLRace2Playoffs clash🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 6, 2025
Two in two from Surya! Prasidh Krishna under fire in this high-stakes #IPLRace2Playoffs showdown 🔥
Watch the LIVE action ➡… pic.twitter.com/F6Sg4yspR9
जैक्स
विल जैक्स ने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक लगाया
पहले बल्लेबाजी करते उतरी MI को 2 रन के कुल स्कोर पर ही रिकेल्टन (2) के रूप में पहला झटका लग गया था।
इसके बाद बल्लेबाजी पर आए जैक्स ने सूर्यकुमार (35) के साथ टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 71 रन की अहम साझेदारी निभाई।
जैक्स काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
𝐖𝐢𝐥𝐥 𝐉𝐚𝐜𝐤𝐬 𝐒𝐭𝐚𝐧𝐝𝐬 𝐓𝐚𝐥𝐥 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐔𝐧𝐛𝐞𝐚𝐭𝐞𝐧 𝟓𝟎 🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 6, 2025
Will Jacks delivers when it matters most, sparking energy in the #IPLRace2Playoffs 🔥
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/WGwFRoVneg #IPLRace2Playoffs 👉 #MIvGT | LIVE NOW on Star Sports 1, Star… pic.twitter.com/IrLkzJ8RpR
किशोर
साई किशोर ने चटकाए अहम विकेट
GT के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए प्रमुख विकेट चटकाए। उन्होंने सूर्यकुमार के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की।
इसके बाद विपक्षी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को अपने स्पिनर के जाल में फंसाया।
साई ने अपने 4 ओवर के कोटे में 8.50 की इकॉनमी रेट से 34 रन देते हुए ये 2 सफलताएं हासिल की।
ट्विटर पोस्ट
देखिए किशोर के विकेट
𝗢𝘂𝘁𝗳𝗼𝘅𝗶𝗻𝗴 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝘀𝗽𝗶𝗻 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2025
2⃣ big wickets added to Sai Kishore's tally ✅#MI 111/5 after 13 overs.
Updates ▶ https://t.co/DdKG6ZnEXS #TATAIPL | #MIvGT | @saik_99 | @gujarat_titans pic.twitter.com/3ttCilw8cN