
IPL 2025: GT ने DC को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हराकर अपनी 5वीं जीत दर्ज की।
मैच में DC ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में GT ने जोस बटलर की नाबाद 97 रनों की पारी की बदौलत 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
अक्षर पटेल ने खेली कप्तानी पारी
DC की टीम को नियमित अंतराल पर झटके लग रहे थे। ऐसे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान अक्षर पटेल (39) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।
उन्होंने करुण नायर (31) के साथ 35 और ट्रिस्टन स्टब्स (31) के साथ 53 रन की अहम साझेदारी निभाई।
अक्षर ने राशिद खान की गेंद पर बेहतरीन छक्का भी जड़ा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें अक्षर पटेल का छक्का
Axar Patel goes big against Rashid Khan 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
A cool & composed approach from the skipper to rebuild the innings!
Updates ▶️ https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDC | @DelhiCapitals | @akshar2026 pic.twitter.com/NLkpCDvumV
कैच
बटलर ने पकड़ा शानदार कैच
मैच में बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही DC को प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले अक्षर (39) को आउट कर खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ दिया।
इसके बाद टीम को विजराज निगम (0) से उम्मीद थी। उन्होंने कृष्णा की अगली गेंद पर थर्ड मैन की दिखा में कट किया, लेकिन विकेटकीपर जोस बटलर ने अपने दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ते हुए निगम को पवेलियन लौटा दिया।
उनका यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें बटलर का शानदार कैच
A screamer out of nowhere 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
🎥 Jos Buttler's one-handed grab gives Prasidh Krishna his well deserved 4th wicket 💙
Updates ▶️ https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDC | @gujarat_titans pic.twitter.com/AKL5P4PRIm
छक्का
शेरफेन रदरफोर्ड ने खेली शानदार पारी
शेरफेन रदरफोर्ड ने मैच में 34 गेंदों का सामना किया और 43 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 चौका और 3 शानदार छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 126.47 की रही।
उन्होंने मोहित शर्मा की लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए। जोस बटलर के साथ इस खिलाड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई।
ये तीसरे विकेट के लिए GT के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें रदरफोर्ड के छक्कों का वीडियो
Sherfane goes Ruthless with the bat! 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
🎥 Back-to-back sixes from him to make a loud and clear Impact! 💪#TATAIPL | #GTvDC | @gujarat_titans pic.twitter.com/CF1CaQnuIw
ट्विटर पोस्ट
GT ने ऐसे मनाया जीत का जश्न
A special knock in the chase ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
🔝 of the table ✅#GT come up with a brilliant effort to seal the all-important 2️⃣ points
Updates ▶ https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDC | @gujarat_titans pic.twitter.com/MZeRAEA2Xi