LOADING...
IPL 2025: GT ने DC को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दी मात (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: GT ने DC को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

संपादन आदर्श कुमार
Apr 19, 2025
07:49 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हराकर अपनी 5वीं जीत दर्ज की। मैच में DC ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में GT ने जोस बटलर की नाबाद 97 रनों की पारी की बदौलत 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

अक्षर पटेल ने खेली कप्तानी पारी

DC की टीम को नियमित अंतराल पर झटके लग रहे थे। ऐसे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान अक्षर पटेल (39) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। उन्होंने करुण नायर (31) के साथ 35 और ट्रिस्टन स्टब्स (31) के साथ 53 रन की अहम साझेदारी निभाई। अक्षर ने राशिद खान की गेंद पर बेहतरीन छक्का भी जड़ा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें अक्षर पटेल का छक्का

कैच

बटलर ने पकड़ा शानदार कैच

मैच में बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही DC को प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले अक्षर (39) को आउट कर खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद टीम को विजराज निगम (0) से उम्मीद थी। उन्होंने कृष्णा की अगली गेंद पर थर्ड मैन की दिखा में कट किया, लेकिन विकेटकीपर जोस बटलर ने अपने दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ते हुए निगम को पवेलियन लौटा दिया। उनका यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें बटलर का शानदार कैच

छक्का

शेरफेन रदरफोर्ड ने खेली शानदार पारी 

शेरफेन रदरफोर्ड ने मैच में 34 गेंदों का सामना किया और 43 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 चौका और 3 शानदार छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 126.47 की रही। उन्होंने मोहित शर्मा की लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए। जोस बटलर के साथ इस खिलाड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई। ये तीसरे विकेट के लिए GT के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें रदरफोर्ड के छक्कों का वीडियो 

ट्विटर पोस्ट

GT ने ऐसे मनाया जीत का जश्न