
GT बनाम SRH: सुदर्शन ने शमी को जड़े एक ओवर में 5 चौके, देखिए शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रन से हराते हुए कुल 7वीं जीत दर्ज की।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 225 रन के लक्ष्य से GT की टीम दूर रह गई।
इस संस्करण SRH की यह 7वीं हार है। वह सिर्फ 3 मुकाबला ही जीत पाई है। आइए इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
चौके
साई सुदर्शन ने मोहम्मद शमी को जड़े 5 चौके
GT की पारी के तीसरे ओवर में साई सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और मोहम्मद शमी के ओवर में 5 चौके जड़ते हुए कुल 20 रन अपने नाम किए।
शमी के लिए यह मुकाबला कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 3 ओवर में 48 रन खर्च किए। उनकी इकॉनमी रेट 16 की रही।
सुदर्शन ने मैच में 23 गेंदों का सामना किया और 48 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 208.70 की रही।
ट्विटर पोस्ट
सुदर्शन ने खेले शानदार शॉट्स
Textbook straight drive! 🙌🏻#SaiSudharsan is matching skipper #ShubmanGill shot for shot, piling on the boundaries! That’s their 6th 50+ stand this season 🤝
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2025
The best opening pair of the season? 👇✍🏻
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RucOdyBo4H#IPLonJioStar 👉 #GTvSRH |… pic.twitter.com/VmguUFq95r
पारी
जोस बटलर ने लगाए कई शानदार शॉट्स, शुभमन गिल ने खेली धमाकेदार पारी
बटलर ने मैच में 37 गेंदों का सामना किया और 64 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 172.97 की रही। इस पारी के दौरान बटलर ने कई शानदार शॉट्स लगाए।
इसके अलावा उन्होंने अपने IPL करियर में 4,000 रन भी पूरे कर लिए।
बटलर के अलावा शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। उनकी स्ट्राइक रेट 200 की रही। उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले।
ट्विटर पोस्ट
बटलर छा गए
How’s the JOS? Quite high, indeed! 🙌🏻🔥#JosButtler continued his stellar IPL form with another fifty as #GT push towards a massive first-innings total!
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RucOdyBo4H#IPLonJioStar 👉 #GTvSRH | LIVE NOW on SS-1, SS- 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/sUDd0x9erf
ट्विटर पोस्ट
शुभमन की शानदार फॉर्म जारी रही
EFFORTLESS SIX!
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2025
Captain #ShubmanGill gets going with a maximum in the very first over!#GT are off to a fiery start! 💥💪
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/RucOdyBVUf#IPLonJioStar 👉 #GTvSRH | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, & JioHotstar! pic.twitter.com/7ImwWz98bm
जानकारी
राशिद खान ने पकड़ा कमाल का कैच
SRH की पारी के 5वें ओवर में राशिद खान ने ट्रेविस हेड का हैरतअंगेज कैच लपका। राशिद ने सीमा रेखा पर दाईं ओर दौड़ लगाई और अंत में आगे की ओर छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से कैच लपका।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें राशिद खान के कैच का वीडियो
Spot the difference 😉
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
🎥 Rashid Khan's art of pulling off stunners 🔥
Pick your favourite out of the two 👇
Updates ▶ https://t.co/u5fH4jPU3a#TATAIPL | #GTvSRH | @rashidkhan_19 | @gujarat_titans pic.twitter.com/rasLgvvwuN