
IPL 2025: PBKS बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 4 मई को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।
इस संस्करण दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। PBKS को 6 मुकाबलों में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।
LSG ने सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं और उसे 5 में हार मिली है। ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
PBKS के खिलाफ LSG का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों के बीच मुकाबले में LSG का पलड़ा भारी रहा है।
IPL के इतिहास में दोनों टीमें कुल 5 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से LSG ने 3 जीत दर्ज की हैं और 2 मैच PBKS ने अपने नाम किया है।
इस संस्करण दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पहले मैच में PBKS को 8 विकेट से जीत मिली थी। IPL 2024 में अपनी इकलौती भिड़ंत में LSG ने 21 रन से जीत दर्ज की थी।
टीम
इस संयोजन के साथ उतर सकती है PBKS की टीम
PBKS को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 4 विकेट से जीत मिली थी। ऐसे में वह LSG को भी बड़े अंतर से हराना चाहेंगे।
श्रेयस अय्यर के बल्ले से CSK के खिलाफ 72 रन निकले थे। वह एक बार फिर कप्तानी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
संभावित एकादश: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है LSG
LSG को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 54 रन से हार मिली थी। वह उस हार को भूलाकर आगे बढ़ना चाहेंगे।
PBKS के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। निकोलस पूरन भी एक मैच जिताऊ पारी खेलना चाहेंगे।
संभावित एकादश: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव और मयंक यादव।
जानकारी
इनमें से हो सकतें हैं इम्पैक्ट प्लेयर
LSG: डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, युवराज चौधरी और आकाश महाराज सिंह। PBKS: प्रभसिमरन सिंह, मुशीर खान, विजयकुमार वैश्यक, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
अय्यर ने पिछले 10 मुकाबलों में 180.9 की स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए हैं। प्रियांश के बल्ले से पिछले 10 मैच में 196.59 की स्ट्राइक रेट से 346 रन निकले हैं।
पूरन ने पिछले 10 मैच में 203.01 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं। अर्शदीप ने पिछले 9 मैच में 13 विकेट झटके हैं।
चहल के नाम पिछले 9 मैच में 13 विकेट है। शार्दुल ने पिछले 9 मैच में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन और प्रभसिमरन सिंह।
बल्लेबाज: मिचेल मार्श (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य।
ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श और मार्को यानसन।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव।
PBKS और LSG के बीच होने वाला यह मैच 4 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।