LOADING...
IPL 2025: MI ने SRH को हराते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
रोहित ने खेली उम्दा पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: MI ने SRH को हराते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स

Apr 23, 2025
10:48 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराते हुए अपनी कुल 5वीं और लगातार चौथी जीत दर्ज की। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में SRH ने पहले खेलते हुए 143/8 का स्कोर बनाया। जवाब में MI ने रोहित शर्मा (70) की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

MI ने दर्ज की आसान जीत 

SRH ने पहले खेलते हुए 35 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) ने अच्छी पारियां खेलते हुए टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। MI से ट्रेंट बोल्ट ने 4 सफलताएं हासिल की। जवाब में MI से रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेलते हुए टीम को 16वें ओवर में आसान जीत दर्ज कराई। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए।

क्लासेन 

क्लासेन ने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक लगाया

SRH ने जब 13 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब क्लासेन क्रीज पर आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभालने का प्रयास किया। दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 44 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने मनोहर के साथ 99 रन की साझेदारी भी की।

बोल्ट 

बोल्ट ने की घातक गेंदबाजी

बोल्ट ने अपने पहले ओवर में ही विपक्षी सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (0) को आउट करते हुए विकेटों का खाता खोला। उन्होंने अपने दूसरे और SRH की पारी के चौथे ओवर में अभिषेक शर्मा (8) का विकेट चटकाया। इसके बाद अपने आखिरी ओवर के दौरान उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अभिनव मनोहर (43) और कप्तान पैट कमिंस (1) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन दिए।

रोहित 

रोहित ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया 

बतौर इम्पैक्ट प्लेयर MI से पारी की शुरुआत करने आए रोहित अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 46 गेंदों में 70 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। इस बीच रोहित ने टी-20 क्रिकेट में भी अपने 12,000 रन पूरे किये। वह विराट कोहली के बाद टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।

रिकॉर्ड 

बुमराह ने विकेटों के मामले में मलिंगा की बराबरी की 

बुमराह ने SRH के खिलाफ मुकाबले में अपने 4 ओवर के कोटे में 39 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। अपने बेमिसाल IPL करियर में उन्होंने अब तक 138 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.78 की औसत और 7.32 की इकॉनमी रेट के साथ 170 विकेट लिए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी की। बता दें कि मलिंगा ने 122 मैचों में 19.79 की औसत के साथ 170 विकेट चटकाए थे।

बुमराह 

बुमराह ने पूरे किए अपने 300 टी-20 विकेट 

क्लासेन बुमराह के टी-20 क्रिकेट करियर का 300वां शिकार बने। वह भारत की ओर से यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज बने हैं। बुमराह से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों में सिर्फ भुवनेश्वर कुमार 300+ विकेट ले चुके हैं। कुल मिलाकर, बुमराह भारत की ओर से 300 टी-20 विकेट वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला और भुवनेश्वर ऐसा कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

तीसरे स्थान पर पहुंची MI