
IPL 2025: SRH बनाम MI मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 23 अप्रैल को राजीव गांधी स्टेडियम में होगा।
अंकतालिका में फिलहाल छठे पायदान पर मौजूद MI ने अब तक 4 मैच जीते हैं और इतने में ही हार झेली है, जबकि नौवें स्थान पर मौजूद SRH ने सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है।
इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसा है हैदराबाद की पिच का मिजाज?
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है।
हालांकि, तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज असरदार साबित होते हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। एक बार बल्लेबाजों की नजरें जम जाती है तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगते हैं।
हाउस्टेट के मुताबिक, इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।
जानकारी
कैसा रहेगा हैदराबाद में मौसम?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 23 अप्रैल को हैदराबाद में तेज गर्मी रहने वाली है। दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। बुधवार को हैदराबाद में बारिश की संभावना नहीं है।
आंकड़े
स्टेडियम से जुड़े कुछ आंकड़े
यह मैदान IPL के 81 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं।
यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (286/6 बनाम RR, 2025) के नाम दर्ज है।
यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स (DC) (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है। इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी डेविड वार्नर (126 बनाम KKR, 2017) ने खेली है।
प्रदर्शन
हैदराबाद में दोनों टीमों के प्रदर्शन
हैदराबाद स्टेडियम में SRH ने अब तक 61 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 37 मैच में उन्हें जीत और 23 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है।
इस मैदान पर SRH का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 286 रन रहा है।
MI ने इस मैदान पर 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में उन्हें जीत और 5 में हार मिली है। यहां MI का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 246 रन रहा है।
आमने-सामने
आपसी भिड़ंत में MI का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में MI का पलड़ा भारी रहा है।
दोनों टीमें 24 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 14 मुकाबले MI ने अपने नाम किए हैं। वहीं, SRH ने 10 मैच जीते हैं।
IPL 2025 की पहली भिड़ंत में MI ने SRH को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लेते हुए अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन जीत नहीं दिला सके थे।